
पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस पत्र में कुरैशी ने सोनिया गांधी से कांग्रेस में दरबारियों, चाटुकारों को पद न देने की अपील की है. साथ ही कहा है कि इन्हें कांग्रेस से बाहर करें नहीं तो मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बाहर धरना दूंगा. कुरैशी ने आमरण अनशन की भी चेतावनी दी है.
कांग्रेस में अवसरवादियों का गिरोह बन गया
पूर्व राज्यपाल ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस संगठन के पिछले दो चुनाव में कार्यकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी की गई है. ऐसे साजिश करने वालों और अवसरवादियों का गिरोह बन गया है, जो 5 से 7 जिलों पर सालों से कब्जा जमाए बैठे हैं. ऐसे कांग्रेसियों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया है. यह न तो खुद जीत सकते हैं और न नए उम्मीदवारों को जिताने की क्षमता रखते हैं.
कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ला सकते हैं बदलाव
दो पेज के पत्र में कुरैशी ने यह भी लिखा है कि सिर्फ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ही प्रदेश में कांग्रेस की तस्वीर बदल सकते हैं, लेकिन इनके आसपास चाटुकारों और दो नंबर के कांग्रेसियों की फौज इकट्ठा हो गई है.
विधायकों के कहने पर बांट दिए गए टिकट
नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम चुनाव में जिस तरह विधायकों के कहने पर टिकट बांटे गए, परिणाम दुर्भाग्यपूर्ण आए. इसी तरह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में निराशाजनक परिणाम आए हैं. ऐसे जिला अध्यक्षों को तत्काल हटाया जाए. साथ ही जिन विधायकों के कहने पर टिकट काटे गए, उनसे भी हिसाब लिया जाए.
कुरैशी के पत्र पर बीजेपी ने भुनाया मौका
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के पत्र पर मध्य प्रदेश के नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाटुकार और दरबारियों से गिरी हुई है. अजीज कुरैशी ने जो पत्र लिखा है बिल्कुल सही लिखा है. कांग्रेस के नेताओं का बस एक ही काम है गांधी परिवार को स्थापित करना. मुझे लगता है कि कांग्रेसी नेता अजीज कुरैशी की बात को गंभीरता से नहीं लेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं है इसलिए इसकी कोई विचारधारा नहीं है. ऐसे जो दल होते हैं, वह चाटुकारों के आधार पर ही चलते हैं. चाटुकारों के कारण ही कांग्रेस की यह हालत हुई है. अजीज कुरैशी ने सही कहा है कि कांग्रेस को इस पर आत्ममंथन करना चाहिए.