Advertisement

भोपाल नाव हादसा: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, दो को किया निलंबित

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खटलापुरा घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान एक नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में भोपाल नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिप्टी सिटी इंजीनियर आरके सक्सेना और सब-फायर ऑफिसर साजिद खान को निलंबित कर दिया है.

भोपाल नाव हादसा (Photo- Aajtak) भोपाल नाव हादसा (Photo- Aajtak)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

  • भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा
  • नाव पलटने से 11 लोगों की मौत
  • नगर निगम की कार्रवाई, 2 निलंबित

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खटलापुरा घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान एक नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में भोपाल नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डिप्टी सिटी इंजीनियर आरके सक्सेना और सब-फायर ऑफिसर साजिद खान को निलंबित कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, इनकी ड्यूटी खटलापुरा घाट पर थी लेकिन हादसे के वक्त ये अनुपस्थित थे, इसलिए ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए इन्हें निलंबित किया गया है.

आज तड़के सुबह 04.30 बजे ये हादसा हुआ. भोपाल की मशहूर छोटी झील में गणपति की मूर्ति को विसर्जित करने आए कुछ लोगों की नाव पलट गई और इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई.

इस हादसे का एक दर्दनाक वीडियो भी सामने आया, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि किस तरह नाव का बैलेंस बिगड़ा और सबकुछ नियंत्रण से बाहर होता चला गया.वहीं,  वहां पर खड़े कुछ लोगों ने भी इस हादसे का वीडियो बनाया.

 जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त 20 के अधिक लोग नाव में सवार थे. इनमें से अभी तक 11 लोगों की लाश मिली है, जबकि 9 लोगों को बचाया गया है. वहीं, अभी भी कुछ लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि राज्य सरकार ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके अलावा नाव के मालिक और चलाने वाले पर भी केस दर्ज किया गया है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवार के लिए 11-11 लाख रुपये का मुआवजे का ऐलान किया गया है. पहले मुआवजे की राशि चार-चार लाख रुपये थी, लेकिन बाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राशि को बढ़ाने का ऐलान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement