Advertisement

MP: 48 किलो की महिला के शरीर से निकला 16 किलो का ट्यूमर, 6 घंटे चला ऑपरेशन

महिला मूलरूप से राजगढ़ जिले की रहने वाली है और बीते कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रही थी. जब राजगढ़ में इलाज नहीं मिला तो महिला को परिजन भोपाल लेकर आए और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

भोपाल के एक निजी अस्पताल में हुआ ऑपरेशन (ANI) भोपाल के एक निजी अस्पताल में हुआ ऑपरेशन (ANI)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • भोपाल के एक निजी अस्पताल में हुआ ऑपरेशन
  • महिला को चलने और बैठने तक में समस्या हो रही थी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बेहद कठिन ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक महिला के शरीर से 16 किलो का ट्यूमर निकाला है. महिला मूलरूप से राजगढ़ जिले की रहने वाली है और बीते कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रही थी. जब राजगढ़ में इलाज नहीं मिला तो महिला को परिजन उसे भोपाल लेकर आए और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.

Advertisement

प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि महिला के पेट में एक बड़ा ट्यूमर है. इसके बाद इलाज की तैयारियां शुरू हुईं और महिला के पेट से सफलतापूर्वक ट्यूमर को निकाल दिया गया. ऑपरेशन इसलिए कठिन था क्योंकि महिला के पेट में ट्यूमर 16 किलो का था और जरा सी चूक से शरीर की कई नसों को नुकसान हो सकता था इसलिए ऑपरेशन में 6 घंटे का समय लगा. 

अस्पताल के मुताबिक महिला का कुल वजन 48 किलो है और शरीर में 16 किलो का ट्यूमर था जिसकी वजह से उसका पेट काफी फूल गया था और महिला को चलने या बैठने तक में समस्या हो रही थी. यदि समय रहते इस ट्यूमर को नहीं हटाया जाता तो इसके शरीर में फटने की संभावना बढ़ जाती और महिला की जान चली जाती. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement