Advertisement

भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाले अब्दुल जब्बार का निधन

भोपाल गैस त्रासदी के एक्टिविस्ट अब्दुल जब्बार का गुरुवार देर रात निधन हो गया. अब्दुल जब्बार ने गैस त्रासदी के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. इस त्रासदी में अब्दुल जब्बार ने अपने माता-पिता को खो दिया था.

एक्टिविस्ट अब्दुल जब्बार का निधन  (Photo- Aajtak) एक्टिविस्ट अब्दुल जब्बार का निधन (Photo- Aajtak)
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

  • भोपाल गैस त्रासदी के एक्टिविस्ट अब्दुल जब्बार का निधन
  • कई दिनों से चल थे बीमार, आंख से कम दिखाई देता था
  • MP सरकार ने इलाज का खर्च उठाने का किया था ऐलान

भोपाल गैस त्रासदी के एक्टिविस्ट अब्दुल जब्बार का गुरुवार देर रात निधन हो गया. अब्दुल जब्बार ने गैस त्रासदी के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. इस त्रासदी में अब्दुल जब्बार ने अपने माता-पिता को खो दिया था. साथ ही उनके फेफड़ों और आंखों पर भी गंभीर असर हुआ था. उन्हें एक आंख से बेहद कम दिखाई देता था.

Advertisement

अब्दुल जब्बार कई दिनों से बीमार चल रहे थे. निधन से एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने उनके इलाज का खर्च उठाने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर अब्दुल जब्बार के इलाज का खर्च उठाने की बता कही थी.

गौरतलब है कि भोपाल गैस त्रासदी सबसे भयावह और दर्दनाक ओद्योगिक त्रासदी में से एक है. त्रासदी के पीड़ितों के लिए ये एक ऐसा जख्म है जो आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. 2 दिसंबर 1984 की रात को भोपाल में यूनियन कार्बाइड की फैक्टरी से निकली 30 टन से अत्यधिक जहरीले गैस मिथाइल आइसोसाइनेट ने हजारों लोगों की जान ले ली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement