Advertisement

धोती-कुर्ता पहन क्रिकेट के मैदान में उतरे पंडित, जमकर लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हुई कमेंट्री

रविवार को भोपाल में अनोखा क्रिकेट कॉम्पिटिशन हुआ. इस क्रिकेट कॉम्पिटिशन की खास बात थी कि इसमें पेशेवर खिलाड़ी नहीं बल्कि पंडितों ने बैट बॉल पर हाथ आजमाया.

धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट (फ़ोटो- एएनआई) धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट (फ़ोटो- एएनआई)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • भोपाल में अनोखा क्रिकेट कॉम्पिटिशन
  • धोती-कुर्ते में खेला गया क्रिकेट मैच
  • पंडितों ने जमकर लगाए चौके-छक्के


देश में क्रिकेट के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन क्‍या आपने कभी धोती-कुर्ते में क्रिकेट देखा है? जी हां, एमपी की राजधानी भोपाल में इन दिनों स्पोर्ट्स वियर नहीं बल्कि धोती-कुर्ते में ही क्रिकेट खेला जा रहा है. साथ ही मैच के दौरान कमेंट्री हिंदी-अंग्रेजी नहीं बल्कि संस्कृत भाषा में की जा रही है.

भोपाल में अनोखा क्रिकेट कॉम्पिटिशन 

Advertisement

आपको बता दें कि रविवार को भोपाल में अनोखा क्रिकेट कॉम्पिटिशन हुआ. इस क्रिकेट कॉम्पिटिशन की खास बात थी कि इसमें पेशेवर खिलाड़ी नहीं बल्कि पंडितों ने बैट बॉल पर हाथ आजमाया. मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते बना. खिलाड़ी आपस में संस्कृत में बातें कर रहे थे.

माथे पर त्रिपुंड और टीका, गले में रुद्राक्ष की माला

ऐसे में जब मैदान में खिलाड़ी उतरे तो एक अलग ही माहौल नजर आया. उनके माथे पर त्रिपुंड और टीका, गले में रुद्राक्ष की माला देखकर एक बार तो लगेगा कि पंडित किसी यज्ञ, हवन या पूजा के लिए तैयार हुए हों, लेकिन यह तैयारी थी क्रिकेट मैच की. क्रिकेट की कमेंट्री भी हिंदी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि संस्कृत में हुई. 

देखें: आजतक LIVE TV

संस्कृति बचाओ मंच ने कराया था मैच

Advertisement

इस मसले पर संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि संस्कृत भाषा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से इस अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल के कई कर्मकांडी ब्राह्मणों ने धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेला.

गौरतलब है कि मैच के दौरान पंडितों ने जमकर चौके-छक्के लगाए. यह टूर्नामेंट इस वक्‍त राजधानी भोपाल ही नहीं, बल्कि पूरे एमपी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement