Advertisement

मध्य प्रदेश के इस शहर में खुला मास्क बैंक, फ्री में मिल रहे हैं मास्क

मध्यप्रदेश में दिवाली के बाद से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है और इसको देखते हुए जमीयत उलेमा की तरफ से यह मास्क बैंक बनाया गया है जहां आकर कोई भी निःशुल्क फेस मास्क ले सकता है.

भोपाल में मास्क बैंक बनाया गया (फोटो-रवीश) भोपाल में मास्क बैंक बनाया गया (फोटो-रवीश)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • जमीयत उलेमा की तरफ से बनाया गया मास्क बैंक
  • बिना मास्क घूम रहे लोगों को भी उपलब्ध करा रहे
  • मध्य प्रदेश में अब तक 2 लाख से ज्यादा कोरोना केस

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जमीयत उलेमा ने अनोखे मास्क बैंक की शुरुआत की है. इस मास्क बैंक की खासियत है कि यहां जरूरतमंदों को मुफ्त में फेस मास्क बांटे जाते हैं और यदि कोई चाहे तो यहा मास्क डोनेट भी कर सकता है जिससे दूसरों को भी निःशुल्क मास्क मिल सके.

प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों एक अनोखा बैंक सुर्खियों में है. इस बैंक में रुपयों का नहीं बल्कि फेस मास्क का लेन-देन होता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं मास्क बैंक की जो इन दिनों भोपाल में ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है जिनके पास फेस मास्क नहीं है और उन पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. यह मास्क बैंक जमीयत उलेमा की तरफ से बनाया गया है.

Advertisement

दरअसल, मध्यप्रदेश में दिवाली के बाद से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है और इसको देखते हुए जमीयत उलेमा की तरफ से यह मास्क बैंक बनाया गया है जहां आकर कोई भी निःशुल्क फेस मास्क ले सकता है. यही नहीं मास्क बैंक के लोग सड़कों से बिना मास्क गुजर रहे लोगों को भी रोककर उन्हें मास्क उपलब्ध करा रहे हैं.

यहां से मास्क लेकर जा रहे लोग जमीयत उलेमा के इस प्रयास की तारीफ करते नहीं थकते. कुछ तो ऐसे हैं जो यहा से दर्जनों मास्क लेकर जाते हैं और फिर कहीं और ऐसी जगह जाकर मास्क बांटते हैं जहां मास्क की जरूरत है. 

मास्क बैंक बनाने वाले मोहम्मद हाजी इमरान की माने तो जिस तरह से कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती काल में वर्ग विशेष के लोगों पर इसे फैलाने का आरोप लगाते हुए दुष्प्रचार किया गया था वह नहीं होना चाहिए था. समाज में अच्छाई का वायरस फैलना चाहिए. बुराई और दुष्प्रचार का नहीं और इसीलिए इस मास्क बैंक के जरिए उन लोगों की मदद कर रहे हैं जिससे वह खुद का इस बीमारी से बचाव कर सकें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मध्य प्रदेश में अब तक 2 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 3,200 से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है. सरकार साफ कर चुकी है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाता तब तक मास्क ही इस बीमारी से इकलौता बचाव है. ऐसे में इस तरह के मास्क बैंक लोगों के लिए संजीवनी से कम नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement