Advertisement

भोपाल: कोलार कांड मामले में SIT ने शुरू की जांच, रिक्रिएट किया क्राइम सीन

भोपाल में कोलारा कांड को लेकर एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआईटी की टीम मौके पर पहुंची और क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया. एसआईटी इस घटना के हर बिंदु को बेहद बारीकी से देख रही है. 

एसआईटी की टीम ने रिक्रिएट किया क्राइम सीन  एसआईटी की टीम ने रिक्रिएट किया क्राइम सीन
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:10 AM IST
  • 16 जनवरी को हुई थी सनसनीखेज वारदात 
  • जांच से जुड़े सभी दस्तावेज एसआईटी ने लिए
  • कोलारा में क्राइम सीन किया गया रिक्रिएट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 16 जनवरी को कोलार इलाके में घटी सनसनीखेज घटना के मामले में SIT ने अपनी जांच शुरू कर दी है. सीएसपी भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में एसआईटी ने घटना स्थल का मुआयना किया और पूरी घटना को रिक्रिएट भी कर के देखा गया. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने सड़क के उस हिस्से पर जाकर गड्ढे की गहराई भी नापी, जिसमें गिरने के बाद आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी. एसआईटी ने जांच शुरू करने से पहले केस से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं.

Advertisement

एसआईटी को घटना की जांच के साथ ही यह भी देखना है कि पुलिस ने मामले में किस तरह कार्रवाई की है. एसआईटी ने रिक्रिएशन के दौरान सड़क के दोनों हिस्सों पर जाकर जांच की और घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखा. एसआईटी का नेतृत्व कर रहे सीएसपी भूपेंद्र सिंह से जब 'आजतक' ने सीसीटीवी फुटेज से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि जांच से जुड़े किसी तथ्य को फिलहाल वो सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं. 

एसआईटी ने रिक्रिएशन के दौरान यह भी देखा कि जिस जगह यह घटना हुई, वहां सड़क से अंधेरे में देख पाना कितना मुश्किल है और वहां से आवाज लगाने पर आरोपी किस तरफ से भागा. सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एसआईटी जल्द ही अपनी जांच पूरी कर लेगी और इसके बाद जांच से जुड़े सभी तथ्य सामने रखे जाएंगे. 

Advertisement

बता दें कि 16 जनवरी को भोपाल के कोलार इलाके में एक युवती ने आरोप लगाया कि जब वो इवनिंग वॉक कर रही थी, तो एक युवक ने उसे हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. असफल रहने पर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. युवती फिलहाल 6 महीने तक बिस्तर पर रहने को मजबूर है, क्योंकि इस घटना के समय उसकी रीढ़ की हड्डी, गर्दन और सिर में चोट आई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement