Advertisement

मनुआभान टेकरी रेप-मर्डर केस: शिवराज सरकार ने सीबीआई को सौंपी जांच

बीते साल 30 अप्रैल को भोपाल के मशहूर पर्यटन स्थल मनुआभान टेकरी में 12 साल की बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. दरअसल, बच्ची कोचिंग की बात कहकर तीन लोगों के साथ कोहफिजा स्थित मनुआभान टेकरी घूमने गई थी. तीन लोगों में उसकी चचेरी बुआ और दो लड़के शामिल थे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:01 AM IST
  • 30 अप्रैल 2019 को 12 साल की बच्ची से हुई थी दरिंदगी
  • घटना के बाद बुआ समेत 2 युवक हिरासत में लिए गए थे
  • सीबीआई को राज्य सरकार की सहमति भेज दी गई है

भोपाल के मशहूर पर्यटन स्थल मनुआभान टेकरी पर 30 अप्रैल 2019 को 12 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले की जांच अब शिवराज सरकार ने सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस अपराध में शामिल अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. 

इस संबंध में गृह विभाग द्वारा सीबीआई को राज्य सरकार की सहमति भेज दी गई है. राज्य सरकार ने इस घटना से संबंधित अपराध, अपराधों के षडयंत्र संबंधी अनुसंधान की भी सहमति दी है. 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के संबंध में थाना कोहेफिजा में मामला दर्ज है.  

Advertisement

बता दें कि बीते साल 30 अप्रैल को भोपाल के मशहूर पर्यटन स्थल मनुआभान टेकरी में 12 साल की बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. दरअसल, बच्ची कोचिंग की बात कहकर तीन लोगों के साथ कोहफिजा स्थित मनुआभान टेकरी घूमने गई थी. तीन लोगों में उसकी चचेरी बुआ और दो लड़के शामिल थे.

बुआ ने ही बताया था कि बच्ची गुम हो गई है, जिसके बाद घरवालों ने कोहफिजा थाने में गुमशुदगी की रिपोट दर्ज कराई थी. छानबीन के दौरान बच्ची की लाश निर्वस्त्र अवस्था में टेकरी की गुफा पर मिली थी. लड़की की पहचान छिपाने के मकसद से उसका चेहरा भारी पत्थरों से कुचल दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने बच्ची की बुआ समेत 2 युवकों को हिरासत में ले लिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement