Advertisement

भोपाल मेयर को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की चाहत, कहा-आदेश का इंतजार, मैं तैयार

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है वैसे-वैसे टिकट के दावेदार भी बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार तक भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के नेता अपने बच्चों के लिए टिकट मांग रहे थे  लेकिन शनिवार को भोपाल के मेयर और बीजेपी नेता आलोक शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे.

भोपाल मेयर आलोक शर्मा(फोटो ट्विटर) भोपाल मेयर आलोक शर्मा(फोटो ट्विटर)
रवीश पाल सिंह
  • ,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है वैसे-वैसे टिकट के दावेदार भी बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार तक भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के नेता अपने बच्चों के लिए टिकट मांग रहे थे  लेकिन शनिवार को भोपाल के मेयर और बीजेपी नेता आलोक शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे. वहां जब  उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा  गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित संगठन है और बीजेपी में हर कार्यकर्ता के काम का मूल्यांकन होता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे 2015 के नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने भोपाल से महापौर पद का प्रत्याशी बनाया था तो यहां की जनता ने मुझे आशीर्वाद भी दिया था. अब कार्यकर्ता के रूप में लोकसभा का जो चुनाव हो रहा है उसमें सांसद के रूप में अगर पार्टी मेरे नाम पर विचार करती है तो मुझे खुशी होगी. बीजेपी संगठन यदि मुझे सांसद का चुनाव लड़ने का आदेश देता है तो मैं उसके लिए तैयार हूं.

विदिशा से शिवराज की पत्नी को लड़ाने की मांग

वहीं शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे रामपाल सिंह भी शनिवार को शिवराज के घर पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि विदिशा के कार्यकर्ताओं की मांग है कि साधना सिंह(शिवराज की पत्नी ) को प्रत्याशी बनाया जाए.

रामपाल सिंह में कहा कि शुक्रवार को चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में आए कार्यकर्ताओं ने संगठन के सामने मांग रखी है कि साधना सिंह को प्रत्याशी बनाने से विदिशा समेत आसपास की 4 से 5 लोकसभा सीटों जैसे सागर, होशंगाबाद, राजगढ़ पर भी असर पड़ेगा और साधना सिंह रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगी.

Advertisement

बीजेपी ने अब तक नामों के ऐलान नहीं किया है. लेकिन आज संसदीय दल की बैठक  के बाद पार्टी करीब 100 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का भी ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि आज आने वाली लिस्ट में पीएम मोदी का नाम सबसे ऊपर होगा और इस बार भी वह वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement