Advertisement

भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन, इकबाल मैदान में जुटे हजारों लोग

प्रदर्शन में पहुंचे लोगों के हाथों में तख्तियां थीं और उन्होंने नारे लगाए. इस प्रदर्शन पर अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. भोपाल के तलैया थाना पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत कई अज्ञात लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है. 

भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन
  • भोपाल के इकबाल मैदान में जुटे हजारों लोग
  • कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कराया प्रदर्शन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. भोपाल के इकबाल मैदान में हजारों लोग जुटे. भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने ये प्रदर्शन करवाया. फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी की. 

प्रदर्शन में पहुंचे लोगों के हाथों में तख्तियां थीं और उन्होंने नारे लगाए. इस प्रदर्शन पर अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. भोपाल के तलैया थाना पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत कई अज्ञात लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है. 

Advertisement

बता दें कि 16 अक्टूबर को फ्रांस में 47 साल के एक शिक्षक पैटी की स्कूल के बाहर ही हत्या कर दी गई. शिक्षक की हत्या पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने पर की गई थी. इस घटना के बाद फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अभिव्‍यक्ति की आजादी के अधिकार का जमकर समर्थन किया था.

देखें: आजतक LIVE TV

जब मारे गए शिक्षक पैटी को श्रद्धांजलि देने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों पहुंचे तो उन्होंने साफ कर दिया कि फ्रांस पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों को नहीं रोकेगा और फ्रांस का भविष्य कभी इस्लामवादियों के पास नहीं होगा.

राष्ट्रपति मैक्रों ने कार्टून पर विवाद बढ़ने पर एक ट्वीट में कहा कि हम कभी घुटने नहीं टेकेंगे. हम  सभी तरह के मतभेदों का सम्मान करते हैं. हम नफरत फैलाने वाले भाषणों को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम तार्किक बहस को संरक्षण देंगे और हमेशा मानवीय मूल्यों की तरफ खड़े होंगे. 

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement