Advertisement

मध्य प्रदेश: भोपाल में भारी बारिश ने तोड़ा 39 साल का रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. वहीं राजधानी भोपाल में इस साल मानसून के बादल कुछ ऐसे बरसे हैं कि बीते सभी रिकॉर्ड टूट गए. भोपाल में बारिश 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इस साल 18 सितंबर तक 1688.9 मिलीमीटर बारिश हुई इस साल 18 सितंबर तक 1688.9 मिलीमीटर बारिश हुई
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

  • इस साल 18 सितंबर तक 1688.9 मिलीमीटर बारिश हुई
  • साल 2006 में 1686.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. वहीं राजधानी भोपाल में इस साल मानसून के बादल कुछ ऐसे बरसे हैं कि बीते सभी रिकॉर्ड टूट गए. भोपाल में बारिश 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भोपाल स्थित मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक इस साल 18 सितंबर तक 1688.9 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक भोपाल मौसम विभाग केंद्र के पास साल 1980 से 2019 के बीच का जो आंकड़ा उपलब्ध है उसके मुताबिक इस साल भोपाल में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक, साल 2006 में 1686.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी लेकिन इस साल हुई बारिश ने इस आंकड़े को भी पार कर दिया है और इस तरह भोपाल में बारिश का 39 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. इस बीच आपको बता दें कि बुधवार सुबह राजधानी भोपाल में काफी दिनों के बाद धूप खिली थी लेकिन 11 बजे के बाद एक बार फिर भोपाल में तेज बारिश हुई जिसके चलते कुछ इलाकों में जलभराव हो गया.

अभी टला नहीं भारी बारिश का खतरा

मध्य प्रदेश में इस साल सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश हो चुकी है और आधा सितंबर बीत चुका है लेकिन अभी भी प्रदेश के ऊपर से भारी बारिश का खतरा टला नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मध्य प्रदेश के पन्ना सागर, छतरपुर, दमोह, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, रीवा, होशंगाबाद, सतना, नरसिंहपुर, हरदा और खंडवा जिले में भारी बारिश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement