Advertisement

Bhopal Railway Station: भोपाल रेलवे स्टेशन पर हादसा, ओवरब्रिज का शेड गिरा, 6 लोग घायल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां स्टेशन पर ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिर गया. हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

  • भोपाल रेलवे स्टेशन पर हादसा
  • ओवरब्रिज का शेड गिरा
  • हादसे में 6 लोग घायल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां स्टेशन पर ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिर गया. हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं और बचावकार्य चल रहा है.

Advertisement

गुरुवार सुबह को हुई इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर हुई इस घटना के बाद स्टेशन पर अचानक भगदड़ का माहौल बन गया था.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ दिन पहले ही भोपाल रेलवे स्टेशन की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थी. जिसमें रेलवे स्टेशन की खूबसूरती को दर्शाया गया था.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जो कि दर्दनाक हैं. पिछले साल मुंबई में सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज के गिर जाने से 6 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.

रेलवे की ओर से लगातार सुरक्षा, आधुनिक रेलवे स्टेशन के निर्माण का दावा किया जाता है, लेकिन लगातार इस प्रकार की घटनाएं झकझोरने वाली हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement