Advertisement

वरुण हत्याकांड: सांसद साध्वी प्रज्ञा ने मांगा कमलनाथ सरकार का इस्तीफा

साध्वी प्रज्ञा ने टि्वटर पर लिखा, भोपाल के दिवंगत बालक वरुण को भावभीनी श्रद्धाजंलि, प्रभु उसकी आत्मा का कल्याण करें. इन घटनाओं से आत्मीय कष्ट हो रहा है.

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (IANS) बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (IANS)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

भोपाल के वरुण हत्याकांड पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कमलनाथ सरकार से इस्तीफे की मांग की है. साध्वी प्रज्ञा ने टि्वटर पर लिखा, 'भोपाल के दिवंगत बालक वरुण को भावभीनी श्रद्धाजंलि, प्रभु उसकी आत्मा का कल्याण करें. इन घटनाओं से आत्मीय कष्ट हो रहा है. समाज पीड़ित है. अपराधियों को शीघ्र कठोर दंड मिले. नन्हें नन्हें बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के लिए दोषी कमलनाथ सरकार को इस्तीफा देना चाहिए.'

Advertisement

वरुण मीणा नाम के एक 4 साल के बच्चे का अपहरण किया गया था. रविवार को उसका जला हुआ शव बरामद हुआ. इस हत्या के विरोध में भोपाल में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. लोगों का विरोध समाप्त कराने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. वरुण के गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.

इस हत्याकांड में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जैसे ही आरोपी महिला को हिरासत में लिया, पीड़ित बच्चे के परिजनों ने उस पर हमला कर दिया. इससे बचने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. रविवार शाम को वरुण अपने घर से टॉफी लेने निकला था लेकिन वह घर नहीं लौटा. बाद में उसका शव बरामद किया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को निशाने पर लिया और उनसे इस्तीफे की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement