Advertisement

MP: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, पंचायत चुनाव निरस्त करने का प्रस्ताव पारित

कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव निरस्त करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई. इसके बाद प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेज दिया गया है.

रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • कैबिनेट ने अपने ही अध्यादेश को वापस लिया
  • फिलहाल प्रस्ताव राज्यपाल के पास भेजा गया है

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टल सकते हैं. दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई, जिसमें कैबिनेट ने अपने ही अध्यादेश को वापस ले लिया है. साथ ही प्रस्ताव को मंजूरी के लिए इसे राज्यपाल के पास भेज दिया है. 

अब राज्यपाल छगनभाई मंगूभाई पटेल प्रस्ताव पर मुहर लगाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्तीकरण के निर्देश दे सकते हैं. दरअसल, सरकार के जिस अध्यादेश के तहत चुनाव आयोग मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव करवा रहा था, कैबिनेट ने रविवार को उस प्रस्ताव को वापस ले लिया है. 

Advertisement

राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह अध्यादेश स्वतः निरस्त हो जाएगा और  राज्य निर्वाचन आयोग के पास चुनाव टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा.

ओबीसी आरक्षण पर चल रहे सियासी घमासान को देखते हुए शिवराज सरकार ने पंचायत चुनाव को टालने का फैसला लिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही विधानसभा में संकल्प पारित करवा चुके हैं. इसके तहत बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं होगा. हालांकि  यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है जिसपर जनवरी 2022 में सुनवाई होनी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement