Advertisement

'ससुराल आने का किया था वादा, लेकिन...' कैसा था CDS बिपिन रावत का व्यक्तित्व, पत्नी के भाई ने बताया सबकुछ

CDS बिपिन रावत के निधन के बाद देश के साथ-साथ उनकी ससुराल शहडोल के सोहागपुर में भी माहौल गमगीन है. बिपिन रावत के निधन के बाद उनके साले यशवर्धन सिंह ने आजतक से खास बातचीत की है.

Bipin Rawat Bipin Rawat
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • जनवरी में ससुराल आने का किया था वादा
  • कुछ यूं था CDS बिपिन रावत का व्यक्तित्व

सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 अधिकारियों का निधन हो गया. CDS बिपिन रावत के निधन के बाद देश के साथ-साथ उनकी ससुराल शहडोल के सोहागपुर में भी माहौल गमगीन है. बिपिन रावत के निधन के बाद उनके साले यशवर्धन सिंह ने आजतक से खास बातचीत की है. यशवर्धन सिंह ने बताया कि उनके जीजा जी बिपिन रावत का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है. बिपिन रावत हमेशा देश सेवा की बात करते थे. उन्होंने जनवरी 2022 में ससुराल शहडोल आने को कहा था, लेकिन यह नहीं पता था कि वह अब नहीं आएंगे. 

Advertisement

CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह ने बताया कि बिपिन रावत ने शहडोल को सैनिक स्कूल देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि आदिवासी इलाके में सैनिक स्कूल खोलने से यहां के स्थानीय लोगों को बहुत लाभ होगा. यशवर्धन सिंह ने बताया कि जीजा जी (बिपिन रावत) बहुत नरम दिल के थे. बहन से शादी का रिश्ता पहले बिपिन रावत जी के पिताजी की तरफ से 1986 में  आया था और फिर उनकी शादी हुई थी.

खराब मौसम होने की वजह से हुआ हादसा!

यशवर्धन सिंह ने कहा कि अभी तो मौसम खराब की बात सामने आई है. जिस जंगल में यह हादसा हुआ, उसके बारे में हमलोग पहले भी कई बार सुन चुके हैं. मुझे लगता है सरकार ने जो जांच के आदेश दिए हैं, उससे घटना के बारे में और जानकारी सामने आएगी. 

Advertisement

यशवर्धन सिंह ने बताया कि उन्हें आर्मी से पता चला कि भीषण हादसा हुआ है. आर्मी उन्हें और उनकी  पत्नी को स्पेशल प्लेन से दिल्ली भेज रही है. वहीं बिपिन रावत की सास और यशवर्धन सिंह की मां को आर्मी के सीनियर अफसर जबलपुर से शहडोल ले जाने जा रहे हैं. वे शुक्रवार सुबह जबलपुर से दिल्ली लेकर जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement