Advertisement

MP: जानिए क्यों दीवाली के बाद 'दीपावली' मनाएगी बीजेपी

मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया क‍ि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कमल आकार के दीये जलवाएंगे. इसके लिए कमल की डिजाइन वाले करीब डेढ़ करोड़ दीये भी तैयार किए जा रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo: aajtak) प्रतीकात्मक फोटो (Photo: aajtak)
रवीश पाल सिंह/श्याम सुंदर गोयल
  • भोपाल,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST

इस दीवाली मध्यप्रदेश की जनता के घर के दिए कमल की डिजाइन के दिखें तो हैरान ना होना. चुनावी दीपावली को बीजेपी 'कमल दीपावली'  मनाकर दीयों की जगमगाहट से चौथी बार सत्ता की रोशनी चमकाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस इसे धर्म के चुनावी इस्तेमाल से जोड़ रही है.

'कमल दीपावली' मनाने का अभियान

मध्यप्रदेश की चुनावी चकाचौंध में दीवाली की जगमगाहट के बीच बीजेपी खुद को जगमग करने की तैयारी में है. पुरजोर कोशिश और कवायद है कि जनता के घर में दीपावली पर जलने वाले दीये की रोशनी वोट बनकर बीजेपी को चौथी बार सत्ता की चमक दे सके. दरअसल  बीजेपी 21 नवंबर से  'कमल दीपावली' मनाने का अभियान छेड़ रही है.

Advertisement

कमल की डिजाइन वाले करीब डेढ़ करोड़ दीये भी तैयार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के मुताबिक, 'इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कमल आकार के दीये जलवाएंगे. इसके लिए कमल की डिजाइन वाले करीब डेढ़ करोड़ दीये भी तैयार किए जा रहे हैं. दीयों  को घर-घर पहुंचाने के लिए बकायदा बूथ स्तर कार्यकताओं की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी."  

बीजेपी पर धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप

'कमल दीपावली' को लेकर कांग्रेस, बीजेपी पर धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने आरोप लगाया कि जो जनता सत्ताधारी बीजेपी से परेशान है वो आखिर क्यों कमल दीवाली मनाएगी.

 आखिरी बंपर कोशिश से कम नहीं

एमपी में चुनावी माहौल में बीजेपी कमल के नाम का हर जगह भरपूर इस्तेमाल कर रही है, चाहे कमल शक्ति हो या फिर अब कमल दीपावली. ऐसे में 28 नवंबर को वोटिंग है और ठीक एक हफ्ते पहले 'कमल दीपावली' बीजेपी के लिए आखिरी बंपर कोशिश से कम नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement