Advertisement

हनुमान की जाति-धर्म बताने वाले BJP नेताओं का सावर्जनिक तिरस्कार हो: दिग्विजय सिंह

हनुमान जी की जाति को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद बजरंग बली की जाति बताने वाले नेताओं की होड़ लग गई है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस तरह बयानों पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-पीटीआई) वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

रामभक्त हनुमान की जाति और धर्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के तरफ की जा रही बयानबाजी पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हिंदू देवता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखाड़ा परिषद जैसे संगठनों को कोई भी संबंध नहीं रखना चाहिए और इन नेताओं का सार्वजनिक तौर पर तिरस्कार किया जाना चाहिए.

Advertisement

राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हनुमानजी को लेकर अनर्गल बहस की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बली को दलित कहकर की थी. इसके बाद बीजेपी के अन्य नेताओं ने बजरंग बली को मुसलमान और जाट भी बता दिया. उन्होंने कहा कि हम हनुमानजी को भगवान शंकर का अवतार मानते हैं. लेकिन बीजेपी के नेता हनुमानजी को भी जाति-धर्म के मामले में घसीट रहे हैं. आखिर ये नेता किस धर्म का पालन कर रहे हैं?

दिग्विजय सिंह ने मांग की योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के अन्य नेताओं को भगवान हनुमान पर अपने आपत्तिजनक बयानों के लिये माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और अखाड़ा परिषद जैसे संगठनों को इन नेताओं का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार व तिरस्कार करना चाहिए.  

Advertisement

गौरतलब है कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में राजस्थान के अलवर जिले में प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित, वनवासी कहा था. जिसके बाद बीजेपी के तमाम नेताओं ने भगवान हनुमान का अलग अलग तौर पर वर्णन किया. वहीं केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा था कि हनुमान जी आर्य थे, उस समय कोई और जाति नहीं थी, इसलिए हनुमान जी आर्य जाति के महापुरुष थे. वहीं, यूपी सरकार में मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने हनुमान को जाट बता दिया. तो वहीं बीजेपी के एमएलसी बुक्कल नबाव ने कह डाला कि हनुमान मुसलमान थें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement