Advertisement

MP: सलाखों के पीछे टोपी लगाया युवक, एंटी लव जिहाद बिल पास होने के बाद BJP MLA के ट्वीट से हंगामा

मध्यप्रदेश विधानसभा में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम को पारित किया गया है. इस बिल के विधानसभा में पारित होने के बाद भाजपा विधायक रामेश्र्वर शर्मा और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने ट्विटर पर ऐसा फोटो पोस्ट किया है जिसमें टोपी पहने एक आदमी को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है.

रामेश्वर शर्मा के ट्वीट पर मचा है बवाल (फाइल फोटोः आजतक) रामेश्वर शर्मा के ट्वीट पर मचा है बवाल (फाइल फोटोः आजतक)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • ट्वीट किए गए फोटो में मुस्लिम युवक सलाखों के पीछे है
  • कांग्रेस और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जताई आपत्ति
  • मंत्री और विधायक ने कहा- कुछ भी गलत नहीं है

मध्यप्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के विधानसभा में पारित हो जाने के बाद भाजपा नेताओं के विवादित ट्वीट ने एमपी की सियासत में हंगामा मच गया है. लव जिहाद पर वार करने वाले ट्वीट में टोपी पहने शख्स को सलाखों के पीछे दिखाने पर कांग्रेस और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताई है तो वहीं भाजपा बोल रही है कि इसमें गलत क्या है?

Advertisement

क्या भाजपा मध्यप्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की आड़ में मुसलमानों को निशाना बना रही है? क्या लव जिहाद के खिलाफ कानून पास कर भाजपा बंगाल में फायदा उठाना चाहती है? दरअसल, ये आरोप कांग्रेस के हैं जो इस बात से नाराज है कि धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के विधानसभा में पारित होने के बाद भाजपा नेताओं ने जो ट्वीट किया है उसमें एक  शख्स को सलाखों के पीछे दिखाया गया है.

दरअसल, हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम को पारित किया गया है. इस बिल के विधानसभा में पारित होने के बाद भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा ''मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी का आभार.'' आप इस ट्वीट को यहां भी देख सकते हैं. 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं
ग्रह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी का आभार . #LoveJihad pic.twitter.com/BZNm8IDvTr

Advertisement
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) March 8, 2021

ऐसा करने वाले रामेश्वर शर्मा अकेले नहीं हैं बल्कि शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने भी बिल के विधानसभा में पारित हो जाने के बाद इसी तरह के फोटो के साथ लिखा कि 'धर्म स्वतंत्रय विधेयक विधानसभा में पारित'. 

धर्म स्वतंत्रय विधेयक विधानसभा में पारित। pic.twitter.com/dVSMNrjERG

— Dr. Arvind Singh Bhadoria (@bhadoriabjp) March 9, 2021

अब इन दोनों नेताओं के ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है. दोनों ही नेताओं ने ट्वीट के साथ जो फोटो पोस्ट किया है उसमें टोपी पहने एक शख्स को सलाखों के पीछे दिखाया गया है. 'आजतक' ने जब रामेश्वर शर्मा से फोटो के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक जितने भी लव जिहाद के केस दर्ज किए गए हैं, उनमें सम्प्रदाय विशेष के युवक ही आरोपी हैं, इसलिए उन्होंने यह फोटो लगाए हैं. रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि ''इस बिल के पास होने के बाद अब कोई हिन्दू बहन-बेटियों के साथ धोखा नहीं करेगा''.

वहीं शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने इस मामले पर कहा कि 'हमें रेहान के लव से नहीं बल्कि रेहान के रमेश बनकर लव करने से प्रॉब्लम है. यही लव जिहाद है जिसे रोकने के लिए कानून लाया गया है. अभी तक जितने भी केस सामने आए हैं, उनमें धर्म विशेष के ही लोग हैं. जिससे यह पता चलता है कि बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से यह सोच समझकर षड्यंत्र करते हैं और धर्म परिवर्तन करवाते हैं'.

Advertisement

कांग्रेस विधायक ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी

इन ट्वीट पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि भाजपा जानबूझकर मुसलमानों को निशाने पर ले रही है. कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने पूछा है कि ''क्या धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम सिर्फ एक धर्म पर ही लागू होगा? जो टोपी पहने शख्स को सलाखों के पीछे दिखाया गया है.''

आरिफ मसूद ने चेतावनी दी है कि वो इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के साथ-साथ विवादित ट्वीट को भी चुनौती देंगे. इसके लिए कानून के जानकारों से सलाह भी ले रहे हैं.

योगी बनने की कोशिश ना करें मामा- मुस्लिम धर्मगुरु

कांग्रेस ही नहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी भाजपा नेताजों के इस ट्वीट में टोपी पहने शख्स को सलाखों के पीछे दिखाए जाने पर ऐतराज जताया है. काजी अजमत शाह मक्की ने तो इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज से सवाल पूछा है कि'' क्या वो अपने नेताजों के इस ट्वीट से इत्तेफाक रखते हैं?. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायती लहजे में कहा है कि है वो 'मामा शिवराज' ही बने रहे 'योगी' की तरह ना बनें.

 भी पढ़ें;

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement