Advertisement

MP: दिग्विजय के एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर बीजेपी जलाएगी कांग्रेस का पुतला

मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्हें पाक परस्त कहा है. राकेश सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने आज इमरान खान की प्रशंसा करके भारतीय सेना के पराक्रम को नीचा दिखाया है. यह वही कांग्रेस है जिसके नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी सबूत मांगे थे.

दिग्विजय सिंह दिग्विजय सिंह
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

दिग्विजय सिंह के एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने के बयान ने मध्य प्रदेश में तूल पकड़ लिया है. बीजेपी ने दिग्विजय के बयान की आलोचना करते हुए रविवार को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्हें पाक परस्त कहा है. राकेश सिंह ने कहा है कि 'कांग्रेस पार्टी और उसके नेता इस देश की राजनीति में धीरे-धीरे काले धब्बे बनते जा रहे हैं. उनके लिए पाकिस्तान के प्रति प्रेम और पाकिस्तान में वोटों की फसल देखना आम बात हो गई है. ऐसे करते-करते अब वे सेना के मनोबल को तोड़ने और सैनिकों का अपमान करने का दुस्साहस भी करने लगे हैं'.

Advertisement

राकेश सिंह ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह ने आज इमरान खान की प्रशंसा करके भारतीय सेना के पराक्रम को नीचा दिखाया है. यह वही कांग्रेस है जिसके नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी सबूत मांगे थे. लेकिन बाद में जब सबूत दे दिए गए तो यह सब कायरों की भांति अपनी गर्दन झुकाकर बैठे रहे. दरअसल देश के लोगों को पराभव का इतिहास पढ़ाते-पढ़ाते कांग्रेस यह मान बैठी है कि भारत माता की कोख से शूरवीर जन्म ही नहीं लेते'. राकेश सिंह ने मांग की है कि 'दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के अन्य नेताओं को अपने कृत्य पर सैनिकों से माफी मांगना चाहिए और देश के नाम पर घिनौनी राजनीति करने से बाज आना चाहिए'.

राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह से तीखे सवाल पूछे और कहा कि 'क्या दिग्विजय सिंह के पास इस बात का कोई जवाब है कि 26/11 के हमले के बाद तत्कालीन सरकार को आतंकवाद के विरूद्ध कार्रवाई करने से किसने रोका. क्या दिग्विजय सिंह यह बता सकते हैं कि सरबजीत सिंह को भारत जिंदा क्यों नहीं लाया जा सका ? क्या दिग्विजय सिंह यह बता सकते हैं कि ओसामा बिन लादेन से उनकी क्या हमदर्दी है ? क्या दिग्विजय सिंह के पास इस बात का जवाब है कि उन्होंने बटला हाउस एकाउंटर में शहादत का अपमान क्यों किया ? क्या दिग्विजय सिंह के पास बताने के लिए कोई कारण है कि उन्होंने शहीद हेमंत करकरे की पत्नि को भावनात्मक कष्ट देने का प्रयास क्यों किया?

Advertisement

देशद्रोही मानसिकता से बाज़ आए दिग्विजय- नेता प्रतिपक्ष

वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी दिग्विजय सिंह ने बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को देश द्रोही मानसिकता से बाज आना चाहिए. भार्गव ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह को अगर सबूत ही चाहिए तो उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए ताकि अगली बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक हो तो उसे वो बेहतर तरीके से वहां रहकर महसूस कर सके'. गोपाल भार्गव ने दिग्विजय पर तंज कसते हुए कहा कि 'जो लोग अभिनंदन की रिहाई को लेकर इमरान खान को बधाई दे रहे हैं उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है. अभिनंदन को लौटाकर पाकिस्तान हम पर कोई अहसान नहीं कर रहा है. जेनेवा कन्वेंशन के नियमों के तहत पाकिस्तान को यह हर हाल में करना ही था. यह अंतरराष्ट्रीय नियम है जिससे सभी देश बंधे हुए हैं.

बीजेपी का रविवार को प्रदर्शन

दिग्विजय सिंह के बयान के विरोध में बीजेपी रविवार को पूरे मध्यप्रदेश में प्रदर्शन करेगी. बीजेपी ने ऐलान किया है कि भारत की सेना का कांग्रेस के नेताओं द्वारा निरंतर अपमान किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी रविवार 3 मार्च को पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पुतले जलाएगी और धिक्कार सभाएं करेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement