Advertisement

दीनदयाल उपाध्याय पर किताब में BJP ने नेहरू को बताया ‘सत्ता के लालची’

दस रुपए की कीमत वाली इस किताब को प्रदेश में 26 लाख स्कूली छात्रों को बेचा गया. इन छात्रों को  पार्टी के विचारक और चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ये किताब बेची गई थी. प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा की मध्य प्रदेश इकाई ने मंगलवार को किया.

सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से प्रकाशित किताब सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से प्रकाशित किताब
अंकुर कुमार/खुशदीप सहगल/हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल ,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से प्रकाशित एक किताब में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को ‘सत्ता के लालची’ व्यक्ति बताया गया है. किताब में नेहरू को देश के बंटवारे के लिए मोहम्मद अली जिन्ना के साथ जिम्मेदार भी ठहराया गया है. किताब का नाम ‘मेरे दीनदयाल’ है.  

दस रुपए की कीमत वाली इस किताब को प्रदेश में 26 लाख स्कूली छात्रों को बेचा गया. इन छात्रों को  पार्टी के विचारक और चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ये किताब बेची गई थी. प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा की मध्य प्रदेश इकाई ने मंगलवार को किया.

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर भोपाल और जबलपुर में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

किताब में ‘अखंड भारत’ शीर्षक वाले अध्याय में सबसे ऊपर जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय की फोटो है. बीजेपी को पहले जनसंघ के नाम से ही जाना जाता था. अध्याय में लिखा है कि ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्पष्ट मत था कि भारतमाता को खंडित किए बिना भी भारत की आजादी प्राप्त की जा सकती थी और भारत को परम वैभव तक पहुंचाने में हम अधिक तीव्र गति से सफल हो सकते थे किंतु पंडित नेहरू और जिन्ना के सत्ता के लालच और अंग्रेजों की चाल में आ जाने से भारतवासियों का ये सपना पूर्ण नहीं हुआ और खंडित भारत को आजादी मिली.’  

आयोजनकर्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा की मध्य प्रदेश इकाई का दावा है कि ये दुनिया में पहली बार हुआ कि किसी एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 26 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. आयोजनकर्ताओं की ओर से इस उपलब्धि को दर्ज कराने के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में आवेदन किया गया है. 

Advertisement

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस तरह की प्रतियोगिता कराने के लिए बीजेपी की आलोचना की है. कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी के मुताबिक ये बच्चों के दिमाग में एक विशेष विचारधारा को भरने की कोशिश के तहत किया गया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘वे अपने एजेंडे को बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीजेपी का कोई भी कार्यक्रम आधुनिक भारत के संस्थापक पंडित नेहरू को अपशब्द कहे बिना पूरा नहीं होता. देश के लोग सब देख रहे हैं और उनका ये कुत्सित खेल जल्द बेनकाब हो जाएगा.’ 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement