Advertisement

इंदौर: गांजा तस्कर पार्वती बाई उर्फ चाची के घर चला बुलडोजर, दो मकान ध्वस्त

इंदौर पुलिस शहर में बढ़ते अपराध की रोकधाम के लिए गुंडे बदमाशो की कमर तोड़ने का काम कर रही है. गांजा तस्कर पार्वती बाई उर्फ चाची के दो मकानों को ध्वस्त किया गया है. चाची पर दो दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं.

चाची के घर चला बुलडोजर चाची के घर चला बुलडोजर
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • इंदौर में एंटी माफिया अभियान की शुरुआत
  • चाची पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय एक्शन मोड में हैं. उनके आदेश पर  इंदौर में एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर पलासिया थाना क्षेत्र में गांजा तस्कर पार्वती बाई उर्फ चाची के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. पार्वती बाई और उसके परिवार पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिया कि इंदौर शहर में बढ़ते अपराध की रोकधाम के लिए गुंडों-बदमाशों की कमर तोड़ी जाए. वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर एंटी माफिया अभियान की शुरुआत इंदौर के पलासिया थाना से हुई. 

पलासिया थाना क्षेत्र की बड़ी ग्वाल टोली में रहने वाली गांजा तस्कर पार्वती बाई उर्फ चाची के तीन मकानों को ध्वस्त करने के लिए चिन्हित किया गया था. जिसमें से दो मकानों को ध्वस्त किया गया. पुलिस ने बताया कि चाची पर दो दर्जन से अधिक और चाची के बेटों पर कई मुकदमा थानों में दर्ज हैं जिसमें अवैध शराब , गांजा और चाकूबाजी और वसूली के मामले दर्ज हैं.

चाची के घर चला बुलडोजर

इंदौर पुलिस का कहना है कि पार्वती बाई उर्फ चाची के घर पर कार्रवाई के समय नगर निगम की टीम के साथ दो थाने के पुलिस दल-बल के साथ मौजूद थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement