
मध्यप्रदेश के बैतूल में एक छात्र को मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर गेम खेलना भारी पड़ गया. गेम खेलने के दौरान मोबाइल फटने से छात्र घायल हो गया.
घटना मंगलवार की है जब छात्र भावेश मोबाइल को चार्जिंग पर लगा कर मोबाइल गेम खेल रहा था. मोबाइल की बैटरी हीट हो जाने से उसमें धमाका हो गया. धमाके के वक्त मोबाइल छात्र के पेट के पास था. धमाका इतना तेज़ था कि छात्र के पेट और हाथ की चमड़ी जल गई.
धमाके की आवाज़ सुनकर घरवाले कमरे में आए तो भावेश घायल पड़ा मिला, जिसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज किया गया. हालांकि गनीमत रही कि मोबाइल में धमाके के वक्त छात्र मोबाइल पर बात नहीं कर रहा था वरना छात्र के लिए धमाका जानलेवा हो सकता था.
पहले भी कई मामले आ चुके हैं सामने
ये कोई पहली बार नहीं है जब मोबाइल फटने से कोई घायल हुआ हो। समय-समय पर मोबाइल में धमाके और उनसे घायल होने की खबरें सामने आती रहती हैं. जानकारों के मुताबिक इनमें से ज़्यादातर मामले मोबाइल को चार्जिंग के समय इस्तेमाल करते वक्त धमाके के होते हैं.