Advertisement

मध्य प्रदेश: कमलनाथ के खिलाफ क्राइम ब्रांच में केस दर्ज, ये है मामला

बीजेपी के आवेदन में आरोप लगाए गए थे कि कमलनाथ ने सरकार पर लाखों लोगों की मौत का आंकड़ा छिपाने के आरोप लगाए थे जो आपत्तिजनक हैं. बीजेपी ने यह आवेदन रविवार दोपहर को दिया था. जिसके बाद शाम को कमलनाथ के खिलाफ दो धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया.

कमलनाथ के खिलाफ केस दर्ज (फाइल फोटो) कमलनाथ के खिलाफ केस दर्ज (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • भोपाल क्राइम ब्रांच में कमलनाथ के खिलाफ केस दर्ज
  • भ्रामक जानकारी फैलाने के तहत दर्ज कराया मामला
  • दो धाराओं में दर्ज कराया गया केस

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला IPC की धारा 188  और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत दर्ज किया गया है. यह पूरा मामला भ्रामक जानकारी फैलाने के तहत दर्ज कराया गया है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने क्राइम ब्रांच को इस मामले में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने कोरोना को लेकर कहा था कि दुनिया इसे अब इंडियन कोरोना के नाम से जानती है.

Advertisement

इसके अलावा बीजेपी के आवेदन में आरोप लगाए गए थे कि कमलनाथ ने सरकार पर लाखों लोगों की मौत का आंकड़ा छिपाने के आरोप लगाए थे जो आपत्तिजनक हैं. बीजेपी ने यह आवेदन रविवार दोपहर को दिया था. जिसके बाद शाम को आवेदन पर एक्शन लेते हुए कमलनाथ के खिलाफ इन दो धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक दोनों धाराएं जमानती हैं. 

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और संबित पात्रा खिलाफ एफआईआर

इससे पहले टूलकिट मामले में बीजेपी नेता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने नोटिस भेजा था. बताया जा रहा है कि ये नोटिस संबित पात्रा से पूछताछ के लिए जारी किया गया है. नोटिस में संबित पात्रा को रविवार को शाम 4 बजे रायपुर के थाना सिविल लाईन में व्यक्तिगत अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उपस्थित होने के निर्देश दिए थे. वहीं नोटिस का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने के आदेश भी हैं. 

Advertisement

एक स्थानीय एनएसयूआई नेता आकाश शर्मा द्वारा संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि पात्रा ने 18 मई को एक ट्वीट पोस्ट किया था जिसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस टूलकिट मोदी शासन को बदनाम कर रही है.

संबित पात्रा ने दावा किया था कि राहुल गांधी जो हर सुबह ट्वीट करते हैं, वो भी इसी टूलकिट का हिस्सा है, जिसके जरिए सरकार को बदनाम किया जा रहा है. इसमें जानबूझकर कुंभ को लेकर कमेंट किया गया है, जबकि ईद पर चुप्पी साधी गई है. वहीं कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर बदनाम करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रचार करने का आरोप लगाया है. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ NSUI की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. टूलकिट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की और अब पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement