Advertisement

MP: गोवंश के बछड़े को मारने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

पन्ना में गोवंश के बछड़े को मारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. यह घटना पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर धरमपुर थाना क्षेत्र के भदैया गांव की है.

गोवंश के बछड़े को मारने वाले चार आरोपी गिरफ्तार गोवंश के बछड़े को मारने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
दिलीप शर्मा (दीपक)
  • पन्ना,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • पन्ना में गोवंश के बछड़े की हत्या
  • पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है

मध्य प्रदेश के पन्ना में गोवंश के बछड़े को मारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. यह घटना पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर धरमपुर थाना क्षेत्र के भदैया गांव की है. आरोपियों ने एक किसान के खेत के पास गोवंश के बछड़े को शिकार बनाया और ओर उसके अवशेष वहीं पर छोड़ दिये. 

Advertisement

गोवंश के बछड़े को मारने वाले गिरफ्तार

इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. कई धारओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. धरमपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ कई धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

एक आरोपी नाबालिग है

पुलिस ने इनके पास से चाकू, तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं. कोर्ट में पेश करने के बाद इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से गांव में गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कानून को सख्ती के साथ निपटने की जरूरत है. 

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Advertisement

इस मामले पर थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर बेगी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि किसी के बछड़े की हत्या कर उसके अवशेषों को वहीं पर छोड़ दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई और आरोपियों को दबिश देकर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार माननीय न्यायालय में पेश किया गया. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement