Advertisement

MP: CM शिवराज ने कोरोना काल मे अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाई दिवाली

सीएम और उनकी पत्नी ने दिवाली मनाने सीएम हाउस पहुंचे बच्चों की खूब आवभगत की. सीएम और उनकी पत्नी ने अंत में बच्चों को दिवाली गिफ्ट भी दिए.

सीएम शिवराज ने बच्चों को दिए दिवाली गिफ्ट सीएम शिवराज ने बच्चों को दिए दिवाली गिफ्ट
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • सीएम ने बच्चों को दिखाया मुख्यमंत्री निवास
  • सीएम शिवराज ने बच्चों को दिया गिफ्ट पैक

कोरोना वायरस की महामारी के दौरान कई बच्चों के सिर से माता-पिता दोनों का, माता या पिता में से किसी एक का साया उठ गया. बहुत से बच्चे महामारी के दौरान अनाथ हो गए. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली मनाई. महामारी के दौर में अनाथ हुए बच्चों को सीएम हाउस आने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने न केवल बच्चों से मुलाकात की बल्कि उन्हें पूरे मुख्यमंत्री निवास का दौरा भी करवाया. ये पहला मौका था जब मुख्यमंत्री निवास में इस तरह का कोई आयोजन हुआ हो. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन बच्चों के साथ दिवाली मनाई और दोपहर का भोजन भी साथ ही किया. 

सीएम हाउस में आते ही हुआ फूलों से स्वागत

मुख्यमंत्री निवास पहुंचने पर इन बच्चों का सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह ने फूलों से स्वागत किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने इसके बाद बच्चों के साथ मोमबत्ती और दीपक जलाए. सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास आए बच्चों को तरह-तरह के व्यंजन अपने हाथ से परोसे. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी साधना सिंह ने बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाया. बच्चों ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह को अपने हाथ से चाऊमीन, पनीर की सब्जी, पुड़ी और पावभाजी खिलाई. 

Advertisement

बच्चों को घुमाया सीएम हाउस

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों को पूरे मुख्यमंत्री निवास का भ्रमण करवाया. सीएम ने बच्चों को मुख्यमंत्री निवास में गोशाला, मुख्यमंत्री का घर, ऑफिस, चेंबर, लॉन, सीएम का दफ्तर दिखाया. सीएम हाउस के बगीचे में मुख्यमंत्री ने जो पौधे रोपे हैं, वह भी बच्चों को दिखाए.

बच्चों को दिए दिवाली गिफ्ट्स

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोकर अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली मनाई. सीएम और उनकी पत्नी ने दिवाली मनाने सीएम हाउस पहुंचे बच्चों की खूब आवभगत की. सीएम और उनकी पत्नी ने अंत में बच्चों को दिवाली गिफ्ट भी दिए. सीएम और उनकी पत्नी की ओर से बच्चों को एक पैकेट दिया गया जिसमें एक किताब, चॉकलेट, मिठाइयां, बैग और फूलझड़ियां शामिल थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement