
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार के दिन अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में आयोजित प्रेम सुंदर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस टूर्नामेंट का आयोजन उनके बेटे कार्तिकेय चौहान ने किया था. टूर्नामेंट में पहुंचे शिवराज ने इस दौरान जमकर बैटिंग की. इस दौरान विकेट के पीछे से उनकी पत्नी साधना सिंह मुख्यमंत्री का हौसला बढ़ा रही थीं. इसकी जानकारी बाद में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर के दी और लिखा कि 'फ्रंट फुट पर खेलेंगे अब तो. नया भारत है ये'.
फ़्रंट फूट पर खेलेंगे अब तो...
नया भारत है ये। pic.twitter.com/zEyKXXACdL
इससे पहले शिवराज ठीक एक साल पहले सीहोर के उस रिसोर्ट में क्रिकेट खेलते दिखे थे, जहां भाजपा विधायकों को रखा गया था. उस समय मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को लेकर बड़ा घटनाक्रम चल रहा था. कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस टूर्नामेंट में पहुंचे थे और बैटिंग में हाथ आजमाया था.
रविवार को और एक घटना भी प्रदेश में प्रमुख रही. मुख्यमंत्री कमलनाथ कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ एक पूर्व मंत्री से मिलने एक निजी अस्पताल पहुंचे. इसी दौरान वे एक लिफ्ट में सवार हुए. उनके साथ बाकी कई कांग्रेसी नेता भी लिफ्ट में सवार हो गए. लेकिन जैसे ही लिफ्ट चलने लगी भरभराकर गिर गई, इससे कमलनाथ और बाकी कांग्रेस नेता भी लिफ्ट के अंदर ही फंसे रह गए. फिर आनन-फानन में लिफ्ट का लॉक तुड़वाया गया. कांग्रेस ने इस घटना को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा के साथ बड़ी लापरवाही बताया है.
इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज ने भी एक ट्वीट करके बताया कि ''इंदौर के निजी अस्पताल में, लिफ्ट में सवार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और अन्य साथियों के गिरने की जानकारी मिली. फोन पर उनका कुशलक्षेम पूछा. ईश्वर की कृपा से सभी सकुशल हैं. इंदौर कलेक्टर को इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं.''