Advertisement

पंचायत आजतक: PM मोदी से प्रतिस्पर्धा पर बोले शिवराज-मेरी लोकप्रियता उनसे कम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवराज से पूछा गया कि क्या वे खुद को कभी प्रधानमंत्री पद का दावेदार के रूप में देखते हैं तो उनका जवाब था कि जब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया तो संसदीय समिति के फैसले तक उनको जानकारी नहीं थी. मोदीजी से तुलना या टकराव का सवाल ही नहीं पैदा होता. मोदी जी, मोदी जी हैं, उनकी लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं, हम उनके पीछे खड़े हैं.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo:aajtak) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo:aajtak)
श्याम सुंदर गोयल
  • भोपाल/नई द‍िल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का मुकाबला नहीं किया जा सकता और उनकी लोकप्रियता पीएम मोदी की लोकप्रियता से काफी कम है. शिवराज ये ये बात खुद की पीएम मोदी से तुलना और भविष्य में कभी पीएम पद पर अपनी उम्मीदवारी के सवाल के जवाब में कही.

पंचायत आजतक मध्यप्रदेश के मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी प्रारंभ से ही एक आदर्श राजनेता रहे हैं. गुजरात में उनका काम हमारे लिए मॉडल था. उनसे तुलना या टकराव का सवाल ही नहीं पैदा होता. मोदी जी, मोदी जी हैं, उनकी लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं, हम उनके पीछे खड़े हैं.

Advertisement

जब शिवराज से पूछा गया कि क्या वे खुद को कभी प्रधानमंत्री पद का दावेदार के रूप में देखते हैं तो उनका जवाब था कि जब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया तो संसदीय समिति के फैसले तक उनको जानकारी नहीं थी. उससे पहले वो पार्टी में अध्यक्ष को छोड़कर तकरीबन हर पद पर रह चुके थे. संगठन का काम देख रहे थे.

शिवराज ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां उनके लिए चुनाव में काफी काम आएंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों का हिस्सा बढ़ाया है. आवास योजना का फायदा राज्य के लोगों को हुआ है. उज्ज्वला योजना का भी फायदा राज्य की महिलाओं को हुआ है.

गौरतलब है कि पंचायत आजतक मध्यप्रदेश के तहत राजधानी भोपाल में सजे मंच पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं, राज्य की राजनीति के केंद्र में आ गए साधु-संतों व अन्य हस्तियों ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जारी चर्चा में हिस्सा लिया और सवालों के जवाब दिए. इस मंच पर जो हस्तियां जुटीं उनमें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला आदि मौजूद थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement