Advertisement

राफेल पर बोले शिवराज- संदेह से परे है PM मोदी की विश्वसनीयता

शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता संदेह से परे है. जनता को उनकी प्रामाणिकता, देशभक्त‍ि, परिश्रम और जनता के लिए उनके समर्पण पर अटूट विश्वास है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo:aajtak) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo:aajtak)
श्याम सुंदर गोयल
  • भोपाल/नई द‍िल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

पंचायत आजतक मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव में राफेल मुद्दे को बेअसर बताया. शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता संदेह से परे है. जनता को उनकी प्रामाणिकता, देशभक्त‍ि, परिश्रम और जनता के लिए उनके समर्पण पर अटूट विश्वास है.

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि राहुल जी जैसी भाषा बोल रहे हैं, वह ऐसे व्यक्त‍ि को शोभा नहीं देती. वह कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, प्रधानमंत्री के बारे में अशालीन शब्दों का इस्तेमाल गलत है. मैं एक ऐसा उदाहरण देता हूं. जब में यूएस गया था तो मुझसे सवाल पूछा गया कि क्या आपके प्रधानमंत्री अंडर अचीवर हैं? तो मैंने एक क्षण में तमक कर जवाब दिया था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकता. उस समय कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे लेकिन कांग्रेस ने सारी मर्यादाएं तोड़ दीं. वे प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे जनता का गुस्सा बढ़ेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि पंचायत आजतक मध्यप्रदेश के तहत राजधानी भोपाल में सजे मंच पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं, राज्य की राजनीति के केंद्र में आ गए साधु-संतों व अन्य हस्तियों ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जारी चर्चा में हिस्सा लिया और सवालों के जवाब दिए. इस मंच पर जो हस्तियां जुटीं उनमें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला आदि मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement