Advertisement

अलविदा सुपर मॉम: मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में 29 शावकों को जन्म देने वाली 'कॉलरवाली' बाघिन की मौत

पेंच नेशनल पार्क की सुपर मॉम का निधन हो गया. कॉलरवाली बाघिन के नाम से मशहूर इस बाघिन ने सबसे ज्यादा 29 शावकों को जन्म दिया था जो एक रिकॉर्ड है. 17 साल की बाघिन तीन-चार दिनों से बीमार चल रही थी.

कॉलरवाली बाघिन की मौत कॉलरवाली बाघिन की मौत
पुनीत कपूर
  • सिवनी ,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • मशहूर बाघिन 'कॉलरवाली' का निधन
  • 'सुपर मॉम' ने दिया था 29 शावकों को जन्म
  • पेंच नेशनल पार्क ने हुआ बाघिन का अंतिम संस्कार

मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क की सुपर मॉम का निधन हो गया. कॉलरवाली बाघिन के नाम से मशहूर इस बाघिन ने सबसे ज्यादा 29 शावकों को जन्म दिया था जो एक रिकॉर्ड है. 17 साल की बाघिन तीन-चार दिनों से बीमार चल रही थी, शनिवार को उसने पेंच नेशनल पार्क के जंगल में आखिरी सांस ली. नेशनल पार्क के अधिकारियों की मौजूदगी में बाघिन का अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement

कॉलरवाली बाघिन की मौत 

कॉलरवाली के नाम से मशहूर रही बाघिन की मौत के बाद से वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी चहेती बाघिन के लिए शोक संदेश लिख रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर दुख जताया. वन महकमे के APCCF शुभरंजन सेन ने भी फेसबुकर पर कॉलरवाली बाघिन को श्रद्धांजलि दी. 

वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर

इस बाघिन का जन्म पेंच नेशनल पार्क में साल 2005 को हुआ था और साल 2008 में उसने पहली बार बच्चों को जन्म दिया. साल 2008 से लेकर 2021 तक बाघिन 8 बार मां बनी और उसने कुल 29 शावकों को जन्म दिया. कॉलरवाली बाघिन ने आखिरी बार जनवरी 2021 में 3 शावकों को जन्म दिया था. साल 2011 में इस बाघिन ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया था जो अपने आप में दुर्लभ है. 

Advertisement

बाघिन 29 शावकों को जन्म दे चुकी है

पेंच नेशनल पार्क में इस बाघिन के गले में सबसे पहले रेडियो कॉलर लगाया गया था. जिससे उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. तभी से उसे कॉलरवाली बाघिन के नाम से जाना जाता है. जनवरी 2019 में अपने शावकों को मुंह में दबाकर ले जाने की तस्वीर वायरल हुई थी. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement