Advertisement

Munawar faruqui-Kunal Kamra: कुणाल कामरा-मुनव्वर फारूकी को दिग्विजय सिंह का न्योता, बोले- मैं कराऊंगा शो

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को भोपाल में शो करने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि सारी जिम्मेदारी उनकी होगी और कॉमेडी का सब्जेक्ट भी दिग्विजय सिंह होगा.

दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को भोपाल में शो करने का न्योता दिया. (फाइल फोटो) दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को भोपाल में शो करने का न्योता दिया. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST
  • मुनव्वर और कामरा के कई शो कैंसिल
  • दिग्विजय बोले- भोपाल में शो कराऊंगा

कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) और मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने न्योता दिया है. दिग्विजय ने कहा है कि वो उनके लिए भोपाल में शो आयोजित करेंगे. दिग्विजय ने ये भी कहा कि दोनों कॉमेडियन उनके ऊपर ही कॉमेडी करें. 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं कुणाल और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करूंगा. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त ये होगी कि कॉमेडी का सब्जेक्ट दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को ऐतराज नहीं होना चाहिए.'

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी से ये भी कहा कि वो अपनी सुविधा के हिसाब से तारीख और समय बता दें. उन्होंने कहा कि उनकी सारी शर्तें मंजूर होंगी.

ये भी पढ़ें-- दो महीने में 12 शो कैंसिल...जानिए कैसे विवादों में आए थे कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी?

फारूकी का कॉमेडी छोड़ने का ऐलान

कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी के कई शो कैंसिल हो गए हैं. दोनों के ऊपर भड़काऊ कॉमेडी करने के आरोप लगते रहे हैं. मुनव्वर फारूकी के तो दो महीने में 12 शो कैंसिल हो चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने कॉमेडी छोड़ने का ही ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'अब मेरा काम हो गया, नफरत जीत गई और कलाकार हार गया.'

कामरा का शो भी हो गया है रद्द

वहीं, कुणाल कामरा का भी बेंगलुरु में होने वाला शो कैंसिल हो गया है, क्योंकि उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर शो होता है तो वेन्यू को बंद कर दिया जाएगा. उनका ये शो इसी महीने होने वाला था. कामरा ने शो रद्द होने की जानकारी देते हुए बताया था कि 45 लोगों के एक कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं ली गई थी और कार्यक्रम स्थल को बंद करने की धमकी मिली थी, इसलिए शो कैंसिल किया जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि मैं इन्हें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जैसा दिखता हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement