Advertisement

PM मोदी की तस्वीर हटाने पर घिरी कमलनाथ सरकार, दोबारा लगाई

मध्य प्रदेश बीजेपी ने सीएम कमलनाथ को टैग करते हुए ट्वीट कर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया क‍ि गुना के सर्किट हाउस में कमलनाथ की कांग्रेसी सरकार आते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी गई.

गुना में सर्किट हाउस (Photo:Twitter) गुना में सर्किट हाउस (Photo:Twitter)
aajtak.in/रवीश पाल सिंह
  • नई दि‍ल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही बीजेपी से जुड़ी यादों को एक-एक कर हटाया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को सरकारी महकमों से हटाने के आदेश के बाद अब सरकारी दफ्तर भी कांग्रेस के न‍िशाने पर आ गए हैं. गुना के सर्किट हाउस में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी गई. जब व‍िवाद बढ़ा तो फ‍िर से तस्वीर लगा दी गई.

Advertisement

राज्य बीजेपी मीड‍िया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने सीएम कमलनाथ और  @BJP4MP, @BJP4India, @INCMP को टैग करते हुए ट्वीट करते हुए कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया.

पाराशर ने लिखा क‍ि ऐसी निकृष्टता की उम्मीद नहीं थी @OfficeOfKNath जी आपसे. यह गुना का सर्किट हाउस है, जहां से आपकी सरकार आते ही देश के प्रधानमंत्री की तस्वीर हटा दी गई. प्रधानमंत्री देश के होते हैं, किसी पार्टी के नहीं. यह सर्किट हाउस किसी पार्टी का दफ्तर भी नहीं है.

तस्वीर 28 द‍िसंबर 2018 के रात 9 बजे की बताई जा रही है. इसमें राष्ट्रपत‍ि रामनाथ कोव‍िंद की तस्वीर तो अपनी जगह पर लगी है लेक‍िन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर अपनी जगह से गायब है. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री , डॉ. भीमराव आंबेडकर और राज्यपाल आनंदी बेन की तस्वीरें दीवार पर यथावत मिलीं.

Advertisement

गौरतलब है क‍ि 17 द‍िसंबर को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने आते ही बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों को सरकारी कामकाज से दूर रखना शुरू कर दिया था. कमलनाथ ने एक आदेश न‍िकालते हुए तत्काल प्रभाव से न‍िगम-मंडलों और ऐसे कई संस्थानों में मनोनीत सदस्यों की न‍ियुक्त‍ि खत्म कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement