Advertisement

MP: सिंधिया को चुनाव हराने वाले केपी यादव पर कांग्रेस ने बरसाया प्रेम, जानिए क्यों?

ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस के नेता और पूरी कांग्रेस पार्टी भले ही पार्टी छोड़ बीजेपी में जाने की वजह से नाराज और नफरत करती हो लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना संसदीय सीट पर चुनाव हराने वाले केपी सिंह यादव पर लगता है कांग्रेस मेहरबान है.

गुना से सांसद हैं केपी यादव (फाइल फोटो) गुना से सांसद हैं केपी यादव (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST
  • बीजेपी सांसद केपी यादव को कमलनाथ ने दी बधाई
  • एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी दी गई है बधाई
  • यादव ने गुना लोकसभा सीट से सिंधिया को हराया था

ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस के नेता और पूरी कांग्रेस पार्टी भले ही पार्टी छोड़ बीजेपी में जाने की वजह से नाराज और नफरत करती हो लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना संसदीय सीट पर चुनाव हराने वाले केपी सिंह यादव पर लगता है कांग्रेस मेहरबान है.

इसकी एक झलक देखने को मिली शुक्रवार को केपी यादव के जन्मदिन पर. दरअसल, 15 जनवरी को बीजेपी के गुना संसदीय सीट से सांसद कृष्णपाल सिंह यादव का जन्मदिन होता है. जाहिर है अपने पार्टी के नेता को बीजेपी के लगभग सभी नेताओं ने ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी हुई मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से केपी सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई मिलने पर.

Advertisement

दरअसल, कृष्णपाल सिंह यादव वैसे तो बीजेपी सांसद हैं लेकिन उनके जन्मदिन पर कमलनाथ ने ट्वीट कर उन्हें बधाई देते हुए लिखा 'मध्यप्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र के सांसद कृष्ण पाल सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं'.

कमलनाथ की बधाई का बीजेपी सांसद केपी सिंह यादव ने भी जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा 'मा. श्री कमलनाथ जी, शुभकामनाओं एवं स्नेहाशीष के लिए आपका सह्रदय आभार'.

देखें: आजतक LIVE TV

ऐसा नहीं है कि सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ही केपी सिंह यादव को ट्वीट किया हो. आमतौर पर बीजेपी नेताओं पर जमकर बरसने वाले एमपी कांग्रेस के आईटी सेल ने भी सिंधिया को चुनाव हराने वाले केपी सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुवे ट्वीट किया और लिखा 'गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री कृष्णपाल सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं'.

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नहीं दी जन्मदिन की बधाई

बीजेपी सांसद कृष्ण पाल सिंह यादव को जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के ज्यादातर नेताओं ने बधाई दी. इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, नंदकुमार सिंह चौहान समेत बीजेपी के ज्यादातर नेताओं ने के पी सिंह यादव को जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी. लेकिन खबर लिखे जाने तक बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी के लोकसभा सांसद कृष्ण पाल सिंह यादव को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई नहीं दी है.

आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे और बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण पाल सिंह यादव से चुनाव हार गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement