Advertisement

भोपाल: फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक सहित 50 लोग गिरफ्तार, मिली बेल

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ पिछले हफ्ते इकबाल मैदान में प्रदर्शन कर कोविड-19 के लिए लागू दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद सहित 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया था हालांकि बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर) भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:15 AM IST
  • मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भोपाल में 50 लोग हुए थे गिरफ्तार
  • कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर कांग्रेस विधायक ने किया था प्रदर्शन
  • कांग्रेस विधायक सहित सभी 50 लोगों को जमानत पर किया गया रिहा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ पिछले हफ्ते इकबाल मैदान में प्रदर्शन कर कोविड-19 के लिए लागू दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद सहित 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया था हालांकि बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेन्द्र जैन ने सोमवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कांग्रेस विधायक मसूद और 49 अन्य लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में इन सभी को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया, क्योंकि इन्होंने जो अपराध किया था वह जमानती था.

Advertisement

एडीजी उपेन्द्र जैन के मुताबिक इन सभी को बेल बॉन्ड भरने के बाद पुलिस थाने से रिहा कर दिया गया है. जैन ने पीटीआई को बताया कि इनके खिलाफ धारा 188 (एक लोकसेवक द्वारा घोषित आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज करने के अलावा चार अन्य धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें से दो धाराएं 269 और 270, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 15 (बी) एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 शामिल हैं, जो कोविड-19 के चलते जिला प्रशासन ने लगाई है.

पीटीआई की खबर के मुताबिक इससे पहले तलैया पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी डी पी सिंह ने बताया था कि विधायक मसूद और कुछ मौलानाओं सहित दो हजार लोग विरोध प्रदर्शन के तहत गुरुवार को भोपाल में इकबाल मैदान में एकत्र हुए थे. इनके खिलाफ धारा 188 (एक लोकसेवक द्वारा घोषित आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement