Advertisement

कांग्रेस मिशन MP-राजस्थान में जुटी, मंदसौर से मेगा चुनाव अभियान का होगा आगाज

कांग्रेस के नेताओं को राज्य की शिवराज सरकार के खिलाफ पार्टी कैडर और किसान संगठनों को एकजुट करने के लिए लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

कांग्रेस मिशन मध्य प्रदेश और राजस्थान में जुट गई है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी 6 जून को एमपी के मंदसौर गोलीकांड की बरसी के दिन किसानों की जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस मेगा अभियान शुरू करने की योजना बना रही है. इस तैयारी में पार्टी नेता जुट गए हैं.

बता दें कि पिछले साल किसान संगठनों ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में अपनी मांगों लेकर आंदोलन किया था, जिसमें राज्य पुलिस की फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी.

Advertisement

कांग्रेस के नेताओं को राज्य की शिवराज सरकार के खिलाफ पार्टी कैडर और किसान संगठनों को एकजुट करने के लिए लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. कांग्रेस नेता मोदी सरकार पर हमला करने के बजाए शिवराज सरकार पर हमले करने की भी योजना बना रही है.

कांग्रेस मंदसौर से ही अभियान शुरू करने के पीछे रणनीति का हिस्सा है. इसके जरिए जहां किसानों को पार्टी साधने की कोशिश करेगी. वहीं, मंदसौर की भौगोलिक संरचना ऐसी हैं कि राजस्थान पर भी असर पड़ेगा.

हालांकि किसान संगठन पहले से ही 1 जून से 10 जून तक मध्य प्रदेश और राजस्थान ग्राम बंद हड़ताल को सफल बनाने के लिए ग्रामों में सभाएं की जा रही हैं. किसानों से अपील की जा रही है कि वे हड़ताल के दौरान फल, फूल, सब्जी व अनाज को अपने घरों से बाहर न ले जाएं, और न ही वे शहरों से खरीदी करें और न गांवों में बिक्री करें.

Advertisement

ज़ाहिर है कि कर्नाटक के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फोकस उन राज्यों की ओर कर दिया है जिनमें इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. मंदसौर की रैली के साथ पार्टी के मध्य प्रदेश में चुनाव कैम्पेन का विस्तृत खाका मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश कैम्पेन कमेटी के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही तय कर चुके हैं.

कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता 6 जून को मंदसौर में होने वाली रैली में शिरकत के लिए क्षेत्र के किसानों, खेती मजदूरों और व्यापारियों से संपर्क कर रहे हैं. कांग्रेस साथ ही शिवराज सरकार पर रैली के आयोजन में अड़ंगे लगाने का भी आरोप भी लगा रही है. कमलनाथ ने इस मुद्दे पर ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार पर निशाना साधा. कमलनाथ ने ट्वीट किया-

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “गोली कांड की पहली बरसी के अलावा मंदसौर को रैली के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि राजस्थान के पास के इलाकों में भी इसका असर पड़ेगा. यहां पाटीदार समुदाय की मौजूदगी भी अच्छी खासी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement