Advertisement

MP: वैक्सीन के डर से पत्नी का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ा युवक, डोज खत्म होने पर उतरा

एमपी के राजगढ़ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक शख्स कोरोना वैक्सीन के डर से अपनी पत्नी का आधार लेकर पेड़ पर चढ़ गया और तब तक पेड़ से नीचे नहीं उतरा जब तक केंद्र से वैक्सीन खत्म नहीं हुई.

वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ा युवक वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ा युवक
पंकज शर्मा/रवीश पाल सिंह
  • राजगढ़ ,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST
  • वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ा युवक
  • पत्नी का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ा युवक
  • वैक्सीन खत्म होने के बाद नीचे उतरा

मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ पिछले दिनों वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना तो वहीं कुछ लोगों में वैक्सीन को लेकर भ्रम अभी भी बना हुआ है. एक ऐसा ही मामला राजगढ़ से सामने आया. जहां पर वैक्सीन के डर से एक शख्स पेड़ पर चढ़ गया. इतना ही नहीं उसकी पत्नी को भी वैक्सीन न लगे, इसके लिए उसने पत्नी का आधार कार्ड भी अपने साथ रख लिया और वो पेड़ से तब तक नहीं उतरा जब तक की केंद्र में वैक्सीन खत्म नहीं हो गई. 

Advertisement

कोरोना वैक्सीन का खौफ 

यह मामला राजगढ़ जिले के पाटनकलां गांव का है. यहां पर वैक्सीनशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. टीकाकरण केंद्र पर गांव के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया गया था. गांव के ही रहने वाले कंवरलाल को भी वैक्सीन के लिए टीकाकरण केंद्र लाया गया. लेकिन वैक्सीनशन टीम को देखकर उसने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया. वैक्सीन का डर उसके मन में इस कदर था कि वो वैक्सीन केंद्र के पास लगे पेड़ पर चढ़ गया और तब तक वहीं बैठा रहा जब तक उस केंद्र में वैक्सीन खत्म नहीं हो गई. 

पत्नी का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ा शख्स 

युवक के मन में इस बात का डर बैठा हुआ था कि टीका लगने से बुखार आता है और बहुत परेशानी हो जाती है. इस वजह से वो टीका लगवाने से बच रहा था. उसने न तो खुद टीका लगवाया और न ही अपनी पत्नी को टीका लगने दिया. युवक काफी देर तक पेड़ पर चढ़ा रहा उसके बाद जब उसे यह जानकारी लगी कि गांव में टीकाकरण खत्म हो चुका है तब वह पेड़ से नीचे उतरा. फिलहाल उसे और उसकी पत्नी को अभी भी टीका नहीं लग पाया है. 

Advertisement

वैक्सीन खत्म होने के बाद पेड़ से नीचे उतरा शख्स 

इस मामले की जानकारी मिलने पर खुजनेर बीएमओ डॉक्टर राजीव गांव में पहुंचे और उस शख्स की कांउसलिंग की. डॉक्टर राजीव ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि युवक खुद तो वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ा लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसकी पत्नी वैक्सीन लगवाने के लिए राजी थी. लेकिन शख्स अपनी पत्नी का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ गया था, ताकि उसे भी वैक्सीन नहीं लगे. फिलहाल काउंसलिंग के बाद युवक के मन से वैक्सीन का डर हटाया गया है. अब जिस दिन टीकाकरण होगा वो अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन लगवाने जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement