Advertisement

मध्य प्रदेश: अब शादी में 100 लोग हो सकेंगे शामिल, रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार

यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त में कोरोना के मामले बढ़ने का पूर्वानुमान है. प्रदेश में तीसरी लहर को बेअसर करने के लिए सभी इंतजाम किए जाएं.

सरकार ने दी और छूट (प्रतीकात्मक तस्वीर) सरकार ने दी और छूट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • कोरोना की रफ्तार कम हुई तो प्रदेश सरकार ने लिया फैसला
  • तीसरी लहर बेअसर करने के इंतजाम भी किए जाएं- सीएम बोले

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी (Coronavirus in madhya pradesh) की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है. कोरोना के कमजोर पड़ने के साथ ही प्रदेश में छूट का दायरा भी लगातार बढ़त रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सोमवार यानी 12 जुलाई को कई और गतिविधियों में छूट देने का फैसला किया. सरकार ने कई और गतिविधियों में छूट से संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं.

Advertisement

सरकार की ओर से सोमवार की देर शाम जारी आदेश के मुताबिक अब शादी समारोह में अधिकतम 100 मेहमान और अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकेंगे. सिनेमा घरों का संचालन भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जा सकेगा. रेस्टोरेंट अब शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे और पूरे प्रदेश में बाजार अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त में कोरोना के मामले बढ़ने का पूर्वानुमान है. प्रदेश में तीसरी लहर को बेअसर करने के लिए सभी इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जनता को लगातार जागरूक किया जाए.

भोपाल-इंदौर पर रखें विशेष नजरः सीएम

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए भोपाल और इंदौर पर विशेष नजर रखी जाए. उन्होंने प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों की चर्चा करते हुए कहा कि कुल 18 केस सामने आए हैं जिनमें से आठ भोपाल, तीन इंदौर, दो जबलपुर और नीमच, राजगढ़, सागर, शिवपुरी, सिंगरौली में 1-1 मामले मिले हैं. इनके अलावा बाकी 44 जिलों में अब कोरोना का एक भी केस नहीं है.

प्रदेश में वैक्सीन का टोटा, 16 जिलों में शून्य वैक्सीनेशन

प्रदेश में वैक्सीन का टोटा उत्पन्न हो गया है. 12 जुलाई को 51 में से 16 जिलों में वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी. पूरे प्रदेश में केवल 38 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी. कांग्रेस ने इसे लेकर हल्ला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही वैक्सीनेशन में धांधली के आरोप लगा रही थी. सरकार इससे पहले मंगलवार, शुक्रवार को रविवार को नॉन वैक्सिनेशन डे का बहाना बना कर बच जाती थी लेकिन सोमवार तो वैक्सीनेशन डे था. फिर इतनी कम वैक्सीन क्यों लगी?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement