Advertisement

साउथ अफ्रीका से आकर दिल्ली के मरकज में हुआ शामिल, परिवार के 8 लोग संक्रमित

मध्य प्रदेश के खरगौन में एक परिवार के 8 लोगों का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. क्‍योंकि ये सभी एक संक्रमित सदस्‍य के संपर्क में आ गए थे. इन सभी को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के खरगौन में एक परिवार के आठ लोग कोरोना से संक्रमित (Photo Aajtak) मध्य प्रदेश के खरगौन में एक परिवार के आठ लोग कोरोना से संक्रमित (Photo Aajtak)
aajtak.in
  • खरगौन,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

  • 49 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया था
  • कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या बढ़ गई है

कोरोना वायरस ने देशभर में कहर मचा रखा है मध्य प्रदेश के खरगौन में एक ही परिवार के आठ लोग में कोरोना का संक्रमण मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित लोगों को इंदौर रेफर किया है. इनमें 13 से लेकर 75 साल तक के सदस्य शामिल हैं. इस खबर के बाद जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. यहां पर किसी को भी बाहर और अंदर आने की इजाजत नहीं है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सबसे पहले इस परिवार के एक 49 साल के व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया था. यह व्यक्ति पत्नी के साथ साउथ अफ्रीका से दिल्ली मरकज गया था और वहां से खरगौन लौटा था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के दूसरे सदस्य और उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे थे. फिर मंगलवार देर शाम जब रिपोर्ट आई उसमें परिवार के सभी 8 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसी परिवार में एक महिला की मृत्यु हो चुकी है. जिनकी मृत्यु हुई है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस घटना ने प्रशासन की चुनौती को बढ़ा दिया है अब इन सदस्यों के संपर्क में लोगों की जानकारी ली जा रही है. पूरे क्षेत्र में सर्वे का काम तेज किया जा रहा है. गौरतलब है कि जिले में धरगांव में कोरोना संक्रमण से 65 साल के व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि बड़गांव में 42 साल और असनगांव के 34 साल के युवक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन सबका इंदौर में इलाज चल रहा है.

Advertisement

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्‍या लगातार तेजी से बढ़ रही है. भोपाल में बुधवार को सुबह तक 8 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के कुल 91 केस हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement