
मध्य प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए शिवराज सरकार ने लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ा दिया है. हालांकि, सरकार इसे लॉकडाउन की बजाय 'कोरोना कर्फ्यू' नाम देती है. पहले मध्य प्रदेश में 3 मई को कोरोना कर्फ्यू हटना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 मई तक कर दिया गया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने से ही कोरोना पर विजय पाई जा सकती है. प्रदेश एक्टिव केसेस में देश में 7वें नंबर से बेहतर स्थिति में होकर 11वें नंबर पर आ गया है. लेकिन कोरोना का स्वरूप कब क्या रूप ले ले, इसलिए हमें संभलकर चलना होगा. उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें.
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया गया. उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश में सभी गरीब परिवारों को 3 महीने का राशन मुफ्त दिया जाएगा. इसके तहत हर परिवार में एक व्यक्ति को 10 किलो राशन दिया जाएगा.
सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 22.76% था, जो बुधवार को घटकर 27.71% हो गया. इसी तरह मंगलवार को रिकवरी रेट 804.41% था, जो बुधवार को बढ़कर 81.75% हो गया.
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 12,758 नए मामले सामने आए. जबकि 105 लोगों की मौत हुई. मौतों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालांकि, 24 घंटे में 14,156 लोग ठीक भी हुए. प्रदेश में अब तक 5,38,165 मामले सामने आ चुके हैं और 5,424 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी प्रदेश में एक्टिव केसेस की संख्या 92,773 है.