Advertisement

मंदसौर से कर्फ्यू हटाया गया, धारा 144 अब भी लागू...

मध्यप्रदेश में किसानों के आंदोलन के केंद्र मंदसौर शहर से बीते रोज कर्फ्यू हटा लिया गया. शहर में स्थिति शांतिपूर्ण रही लेकिन आगे भी लोगों के जमा होने पर पाबंदी लागू रहेगी. जिला प्रशासन ने कहा है कि हिंसा भड़कने के बाद पांच जून से निलंबित की गयी इंटरनेट सेवाएं आज सुबह से बहाल कर दी जाएंगी. हालांकि जिले में चार से अधिक लोगों के जमा होने से रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी.

मंदसौर मंदसौर
विष्णु नारायण/BHASHA
  • मंदसौर/नई दिल्ली,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:08 AM IST

मध्यप्रदेश में किसानों के आंदोलन के केंद्र मंदसौर शहर से बीते रोज कर्फ्यू हटा लिया गया. शहर में स्थिति शांतिपूर्ण रही लेकिन आगे भी लोगों के जमा होने पर पाबंदी लागू रहेगी. जिला प्रशासन ने कहा है कि हिंसा भड़कने के बाद पांच जून से निलंबित की गयी इंटरनेट सेवाएं भी आज सुबह से बहाल कर दी जाएंगी. मंदसौर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंदसौर शहर के तीनों थाने इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है. हालांकि जिले में चार से अधिक लोगों के जमा होने से रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी. उन्होंने बताया कि जिले में धरना, प्रदर्शन और रैलियों की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement

मंदसौर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पिपलामंडी थाना इलाके में कर्फ्यू जारी रहेगा जहां पर आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में पांच किसान मारे गए थे. जिला कलेक्टर ओ.पी. श्रीवास्तव ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इंटरनेट सेवाएं जल्द से जल्द बहाल कर दी जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री प्रसारित किए जाने की स्थिति में फैसले पर फिर से विचार होगा.

सार्वजनिक परिवहन सेवा बहाली पर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
सार्वजनिक परिवहन कब से बहाल होगा यह पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि रविवार के दिन बस संचालकों के साथ बैठक होगी. इस बैठक में उनसे परिवहन सेवाएं बहाल करने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि बस कर्मचारियों, पेट्रोल पंप कर्मचारियों और दूध आपूर्ति करने वालों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी ताकि वे अपना काम कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement