Advertisement

MP: शादी के रिसेप्शन में डांस करते-करते युवक की मौत, ड्रामा समझते रहे दोस्त

बैतूल में शादी के रिसेप्शन में डांस करते-करते अचानक एक युवक गिर पड़ा. वहां मौजूद लोग इसे नाटक समझ रहे थे लेकिन युवक की मौत हो गई थी. कई लोगों के मोबाइल में यह घटना कैद हो गई.

डांस करते करते युवक की मौत डांस करते करते युवक की मौत
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • डांस करते-करते अचानक गिर पड़ा
  • लोगों ने इसे ड्रामा समझा, बनाते रहे वीडियो
  • बाद में पता चला नहीं रहा युवक, पसरा मातम

मध्य प्रदेश के बैतूल में शादी के रिसेप्शन में डांस करते-करते एक युवक अचानक गिर पड़ा. उस समय लोगों को कुछ समझ में नहीं आया. कुछ लोग इसे डांस का हिस्सा तो कुछ इसे नाटक समझ रहे थे. लेकिन कुछ देर बाद जब उसे उठाने की कोशिश की गई तो वह बेसुध था. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

डांस करते-करते युवक की मौत  

यह मामला बैतूल के शाहपुर थाना इलाके के जामुन ढाना गांव का है. जहां पर एक शादी के रिसेप्शन समारोह में डांस कर रहे 32 साल के युवक अंतलाल उइके की मौत हो गई. अंतलाल डोरी गांव का रहने वाला था और अपने रिश्तेदार सोनू कुमरे की शादी में जामुन ढाना गांव आया था. शादी शुक्रवार को थी और शनिवार को रिसेप्शन के दौरान डीजे पर वो नाच रहा था. कुछ देर बाद वो नाचते-नाचते नीचे गिर गया. 

रिश्तेदार के रिसेप्शन में आया था युवक

मौके पर मौजूद लोगों को लगा कि वो डांस के दौरान मस्ती कर रहा है और लोग मोबाइल पर उसका वीडियो बनाते रहे. काफी देर तक इसी हालत में रहा तो उठाकर देखा पर तब तक वो युवक दम तोड़ चुका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि वो तीन बहनों में इकलौता भाई था. उसकी 5 साल की बेटी भी है. 

Advertisement

पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी तस्वीर 

इस घटना के बाद शादी की खुशियां में मातम पसर गईं. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब कोई मौत की वजह को जानना चाहता है. इसके लिए हर किसी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement