Advertisement

MP चुनाव: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की राजनीति में हुई एंट्री, इस पार्टी से जुड़े

पंडोखर सरकार के बाद अब कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोक दी है.

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (तस्वीर- फेसबुक) कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (तस्वीर- फेसबुक)
रवीश पाल सिंह/अजीत तिवारी
  • भोपाल,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

देवकीनंदन ठाकुर ने बुधवार को भोपाल में 'सर्व समाज कल्याण पार्टी' नाम के राजनीतिक दल का साथ देने का ऐलान किया. बताया जा रहा है कि ये एक पुरानी पार्टी है लेकिन देवकीनंदन ठाकुर के हाथों इसका नाम अब सार्वजनिक किया गया. देवकीनंदन ठाकुर के मुताबिक पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर या तो खुद के दम पर चुनाव लड़ेगी या समान सोच वाले दलों के साथ मिलकर मैदान में उतरेगी.

Advertisement

हालांकि, देवकीनंदन ठाकुर ने फिलहाल किसी भी दल के साथ बातचीत के बारे में मना किया है लेकिन साथ ही में ये भी कह दिया कि गुरुवार को उज्जैन में होने वाली सभा में वो पार्टी की विधानसभा चुनाव में क्या भूमिका और रणनीति रहने जा रही है इसकी जानकारी देंगे.

SC/ST एक्ट से नाराजगी

देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि SC/ST एक्ट में बदलाव की मांग वो बहुत पहले से उठा रहे हैं और एक्ट में बदलाव के लिए उन्होंने सरकार को 2 महीने का वक्त दिया था जिसकी समयसीमा खत्म होने पर ही राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है. हालांकि, देवकीनंदन ठाकुर ने फिलहाल पार्टी में खुद कोई पद नहीं लिया है. देवकीनंदन ने आरोप लगाया कि SC/ST एक्ट में कई बेगुनाहों को फंसाया गया जिससे आहत होकर ही ये फैसला लेना पड़ा.

Advertisement

गुरुवार को उज्जैन में रोड शो

देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि गुरुवार 1 नवम्बर को उज्जैन में रोड शो करेंगे क्योंकि 1 नवम्बर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है और पार्टी की रणनीति को बताने का सबसे मुफीद दिन है. इसलिए महाकाल भगवान के दर्शन करने के बाद आगे की रणनीति पर बात करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement