Advertisement

Diwali 2021: इन पटाखों से नहीं होगा धुआं, उगेंगी सब्जियां...भोपाल में बिक रहे अनूठे पटाखे, जान लें कीमत

Diwali 2021: भोपाल में अनूठे पटाखे बिक (Unique crackers sold in Bhopal) रहे हैं, जब ये फटेंगे तो इनमें से फल और सब्जियों के बीच निकलेंगे. सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन ये सच है. इसे छिंदवाड़ा के सौंसर में स्वसहायता समूहों के माध्‍यम से बनाया गया है. इनकी कीमत भी कम ही है.

Unique crackers in Bhopal Unique crackers in Bhopal
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • पटाखे पर्यावरण को नहीं पहुंचाएंगे नुकसान
  • पटाखों से निकलेंगे फल, सब्जियों के बीज
  • छिंदवाड़ा में हुए हैं ये अनूठे पटाखे

Diwali 2021/ Non pollution crackers: दिवाली आते ही पटाखों से होने वाले प्रदूषण और उससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए देश भर में बहस के बीच भोपाल में अनोखे पटाखे बिक रहे हैं,  जिनसे प्रदूषण भी नहीं होगा और पर्यावरण को भी फायदा होगा. 

सुनने में आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है लेकिन भोपाल में ऐसे पटाखे बिक रहे हैं, जिनके फटने पर आवाज और धुएं की जगह फल और सब्जियों के बीज निकलेंगे. भोपाल में जिला पंचायत भोपाल के सहयोग से हस्तशिल्प बाजार राग भोपाली लगाया गया है.

जहां ये अनोखे पटाखे बिक रहे हैं. इन पटाखों में बारूद की जगह सब्ज्यिों के बीज है. देखने में यह बिल्कुल बाजार में बिकने वाले आम पटाखों के जैसे ही हैं, लेकिन इनके अंदर बारूद नहीं बल्कि बीज हैं. दीवाली की पूजन के बाद इन पटाखों से बच्चे खेल सकते हैं. इसके बाद इन पटाखों को जमीन में लगा देना है. अगले 7 दिनों में इनके अंदर के बीज से पौधे अंकुरित होंगे. 

भोपाल जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि 'छिंदवाड़ा के सौंसर में स्वसहायता समूहों के ज़रिए इन पटाखों को बनवाया गया है. इन पटाखों के कवर पर उन सभी बीज की जानकारी है जो इनके अंदर हैं.  जैसे प्याज़, खीरा, मैथी, मिर्च और अलग-अलग सब्ज़ियां. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल नारे के तहत गांव के लोगों से इन पटाखों को तैयार करवाया है, जो दिखने में बिल्कुल आम पटाखे जैसे दिखते हैं. लेकिन पर्यावरण के अनुकूल हैं. फिलहाल 600 रुपये में इन पटाखों को खरीदा जा सकता है'. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement