Advertisement

वोटर्स को धमकाने पर यशोधरा राजे को चुनाव आयोग का नोटिस

कांग्रेस ने जहां चुनाव प्रचार में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतार रखा है तो वहीं भाजपा ने चुनाव प्रचार का जिम्मा मंत्री यशोधरा राजे को दे रखा था.

यशोधरा राजे सिंधिया. यशोधरा राजे सिंधिया.
आदित्य बिड़वई
  • कोलारस ,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

वोट के नाम पर धमकाने के मामले में मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है. मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने कोलारस के पडोरा गांव में 16 फरवरी को एक सभा के दौरान वोटर्स को धमकाया. फिलहाल उनसे चुनाव आयोग ने 20 फरवरी तक जवाब मांगा है.

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग को वीडियो सीडी के जरिये एक शिकायत मिली थी. वीडियो में यशोधरा चुनाव प्रचार के दौरान शिवपुरी जिले के कोलारस में मतदाताओं से यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि यदि आपने पंजा (कांग्रेस) को वोट दिया, तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. अगर आपने कमल (भाजपा) को वोट दिया, तभी आपको इन योजनाओं को लाभ मिलेगा. क्योंकि ये सभी योजनाएं भाजपा सरकार चला रही हैं.

Advertisement

उपचुनाव में है कड़ी टक्कर....

मध्य प्रदेश के कोलारस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. पार्टियां जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों ने मैदान में दिग्गज उतार रखे हैं.

कांग्रेस ने जहां चुनाव प्रचार में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतार रखा है तो वहीं भाजपा ने चुनाव प्रचार का जिम्मा मंत्री यशोधरा राजे को दे रखा था.

बता दें कि भाजपा ने पूरे दो महीने तक कोलारस उपचुनाव से मंत्री यशोधरा राजे को दूर रखा था. इसके बाद एक रोड शो कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यशोधरा को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement