Advertisement

फूलों से सजी कार, जमकर छूटे पटाखे और डीजे पर नाचे लोग...कुछ इस तरह हुई इंस्पेक्टर की विदाई

शिवपुरी के बैराड़ पुलिस थाने में तैनात रहे टीआई सतीश सिंह चौहान को वहां के लोगों ने शानदार विदाई दी. गाड़ी को दुल्हन की तरह सजाया गया और डीजे बजाया गया. पूरे थाने का स्टाफ उन्हें छोड़ने गया.

फूलों से सजाई गई टीआई की कार. फूलों से सजाई गई टीआई की कार.
प्रमोद भार्गव
  • शिवपुरी,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • फूलों से सजाई गई टीआई की कार
  • आतिशबाजी व डीजे बजाकर दी शानदार विदाई

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ पुलिस थाने में तैनात रहे टीआई सतीश सिंह चौहान को यादगार विदाई दी गई. विदाई समारोह कुछ ऐसा रहा कि हर जगह इसी के चर्चे हो रहे हैं. टीआई सतीश सिंह चौहान दो साल पहले इस थाने में तैनात हुए थे. उनके मिलनसार और सौम्य छवि के चलते लोग उन्हें काफी पसंद करते थे. लेकिन इसी बीच उनका तबादला हो गया. इस खबर से लोग काफी परेशान तो हुए लेकिन उन्होंने सतीश सिंह को एक शानदार विदाई देने का सोचा.

Advertisement

थाना परिसर में उनकी विदाई के समय उनकी कार को दुल्हन की तरह फूलों से सजाया गया. इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने जमकर आतिशबाजी की और टीआई को डीजे के साथ समस्त थाना स्टाफ छोड़ने गया.

टीआई सतीश सिंह चौहान ने इस प्रेम और सम्मान के लिए पुलिस स्टाफ के साथ यहां के लोगों का आभार व्यक्त किया.

केरल में टीचर को यादगार विदाई
वहीं, केरल के एर्नाकुलम में भी 12 टीचर्स ने एक शिक्षक को यादगार विदाई दी. दरअसल, यहां के सेंट टेरेसा कॉलेज की इंग्लिश डिपोर्टमेंट की विभाग प्रमुख (HOD) डॉ. आर लता नायर  के रिटायरमेंट में कॉलेज की 12 टीचर्स शानदार विदाई दी. डॉ. आर लता नायर को पेंटिंग का बहुत शौक है. उन्हें रवि वर्मा की पेंटिंग बहुत पसंद हैं. उनकी इस पसंद को देखते हुए कॉलेज की टीचर्स ने रवि वर्मा की पेंटिंग की तरह के कपड़े पहनकर डॉ. आर लता नायर के रिटायरमेंट फंक्शन में कैट वॉक किया. इस पल को देखकर डॉ. आर लता नायर भावुक हो गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement