Advertisement

...जब BJP के बाबूलाल गौर ने की कांग्रेस नेता कमलनाथ की तारीफ

कमलनाथ अभी मध्य प्रदेश कांग्रेस की बागडोर संभाले हुए हैं. वे चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. राजनीतिक जानकारों का तो यह तक कहना है कि कमलनाथ के आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक नई ऊर्जा देखने मिली है.

पूर्व सीएम बाबूलाल गौर. पूर्व सीएम बाबूलाल गौर.
आदित्य बिड़वई
  • भोपाल,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां कांग्रेस पर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं.

ताजा मामला भोपाल के गांधी भवन का है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में मध्य  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, बाबूलाल गौर ने कहा कि कमलनाथ का संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा विकास का मॉडल है. उन्होंने जिस तरह छिंदवाड़ा का विकास किया वह तारीफ करने लायक है.  

मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं है जब बाबूलाल गौर ने कमलनाथ की तारीफ की हो. इसके पहले भी वे कई मौकों पर उनकी तारीफ कर चुके हैं.

यह बात खुद कमलनाथ भी कह चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यूपीए एक और दो में मेरे कार्यकाल में ही मैंने इंडस्ट्रीयल प्रोजेक्ट दिए हैं. मध्य प्रदेश में आधारभूत संरचना विकास के लिए अरबों रूपए की मदद की है. यही वजह है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री रहे बाबूलाल गौर भी उनकी खुलकर तारीफ करते रहे हैं.

गौरतलब है कि कमलनाथ अभी मध्य प्रदेश कांग्रेस की बागडोर संभाले हुए हैं. वे चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. राजनीतिक जानकारों का तो यह तक कहना है कि कमलनाथ के आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक नई ऊर्जा देखने मिली है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ख़ास फोकस...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले कमलनाथ ने ख़ास तौर पर सोशल मीडिया पर फोकस किया है. हाल ही में उन्होंने धर्मेन्द्र वाजपेयी की जगह अभय तिवारी को सोशल मीडिया टीम की जिम्मेदारी दी है. उनका मानना है कि बीजेपी चुनाव में झूठ फैलाकर अपना बाजार बढ़ाती चली आई है. सोशल मीडिया वह टूल है जिसका इस्तमाल इस काम के लिए हो रहा है. अब हम इस सकारात्मक रूप से अपने सोशल मीडिया को मजबूत कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement