Advertisement

बालाघाटः बिजली की कमी से जिला अस्पताल में 4 नवजात की मौत

शिशु मृत्यु दर में पहले स्थान पर रहने वाले मध्य प्रदेश में एक साथ 4 नवजात की मौत का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि अस्पताल में बिजली गुल हो जाने के चलते इनकी मौत हुई है.

नवजातों की मौत के बाद अभिभावकों ने किया हंगामा नवजातों की मौत के बाद अभिभावकों ने किया हंगामा
केशव कुमार/रवीश पाल सिंह
  • बालाघाट,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

शिशु मृत्यु दर में पहले स्थान पर रहने वाले मध्य प्रदेश में एक साथ 4 नवजात की मौत का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि अस्पताल में बिजली गुल हो जाने के चलते इनकी मौत हुई है.

मामला आदिवासी बहुल इलाके बालाघाट का है. यहां के जिला अस्पताल के नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर में बीती 12 घंटे के भीतर 4 नवजात की मौत का मामला सामने आया है. बच्चों के अभिभावकों ने इसके बाद ट्रॉमा सेंटर में जमकर हंगामा मचाया. उन लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.

Advertisement

इस जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का कुछ महीने पहले ही शुरू किया गया था. जहां पर ट्रॉमा यूनिट को संचालित करने वाले डॉक्टर और मशीनों का अभाव होने से इस समय इस सेंटर में सिर्फ प्रसूति वार्ड को शिफ्ट कर दिया गया है. मगर इसके लिए भी जनरेटर की व्यवस्था नहीं की गई है.

यहां पर आए दिन रात के वक्त बिजली कटौती या दूसरी वजहों से बिजली की आपूर्ति बंद हो जाती है. इसके बाद ट्रॉमा सेंटर का प्रसूति वार्ड अंधेरे के आगोश में चला जाता है. सोमवार की रात गरज के साथ हुई बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई और रात दो बजे तक लागातर बाधित रही. तब तक ट्रॉमा सेंटर में अंधेरे का आलम रहा. इसी दौरान वार्ड में भर्ती हुई मरीजों में 4 नवजात की मौत हो गई.

Advertisement

मामले ने जब तूल पकड़ा तो डॉक्टर ने आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने के कारण नहीं बल्कि दूसरी वजहों से मौत हुई है. अस्पताल में हंगामा बढ़ता देख पुलिस, एसडीएम और सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे. उन सबों ने मामले को सुलझाया और दोषियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने की मांग मानने का वादा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement