Advertisement

ग्वालियर के पैरा स्वीमर सतेंद्र ने रचा इतिहास, मिलेगा साहसिक पुरस्कार

सतेंद्र यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले देश के पहले दिव्यांग खिलाड़ी हैं. वे अमेरिका में 42 किलोमीटर के केटलीना चैनल को सिर्फ 11:34 घंटे में तैरकर पार करने वाले पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बने थे.

सतेंद्र सिंह लोहिया की पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ सतेंद्र सिंह लोहिया की पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:03 AM IST
  • सम्मान पाने वाले पहले दिव्यांग खिलाड़ी
  • सामाजिक न्याय मंत्री ने चयन पर दी बधाई
  • पीएम मोदी भी कर चुके हैं सतेंद्र की तारीफ

अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया को प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक सम्मान 2020 के लिए चयनित किया गया है. सतेंद्र को यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में देंगे. मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने इस सम्मान के लिए चयनित होने पर सतेंद्र को बधाई दी है.

Advertisement

ग्वालियर में पले-बढ़े सतेंद्र भिंड जिले के ग्राम गाता के मूल निवासी हैं. शुक्रवार को जनसंपर्क विभाग के ग्वालियर कार्यालय ने इस अवॉर्ड के लिए सतेंद्र सिंह लोहिया के चयन की जानकारी दी. सतेंद्र यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले देश के पहले दिव्यांग खिलाड़ी हैं. वे अमेरिका में 42 किलोमीटर के केटलीना चैनल को सिर्फ 11:34 घंटे में तैरकर पार करने वाले पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बने थे.

MP: कोरोना की चपेट में गोपाल भार्गव, अब तक शिवराज सरकार के 6 मंत्री पॉजिटिव

गौरतलब है कि इस चैनल में पानी का तापमान लगभग 12 डिग्री रहता है. साथ ही शार्क मछलियों के हमले का खतरा भी हर समय बना रहता है. दिन में तेज चलने वाली हवाओं से बचने के लिये सतेंद्र ने यह चैनल रात में पार किया, जो एक बड़ी चुनौती थी. दिव्यांग तैराक सतेंद्र के पिता गयाराम लोहिया ग्वालियर की एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड नौकरी करते हैं.

Advertisement

MP में बाहरी को नहीं मिलेगी नौकरी, यशवंत बोले- ये संविधान का मजाक

सतेंद्र इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में कार्यरत हैं. वे कहते हैं कि अपनी परेशानियों को ही अपनी ताकत बना लिया है. उनका कहना है दिव्यांगों को सहानुभूति की नहीं, सहयोग और सम्मान की जरूरत होती है. विश्व दिव्यांग दिवस पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सतेंद्र को सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी के राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा था. पैरा स्वीमर सतेंद्र को मध्य प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

ये हैं उपलब्धियां

सतेंद्र ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ओलंपिक स्वीमिंग एनएसडब्ल्यू 2017 स्टेट ओपन चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था. मई 2017 में सतेंद्र ने ओपन वाटर सी-स्वीमिंग फीट ऑफ 33 किलोमीटर को सफलतापूर्वक पार किया. 24 जून 2018 को इंग्लिश चैनल स्वीमिंग में पैरा-स्वीमिंग रिले टीम की ओर से कीर्तिमान स्थापित किया और 18 अगस्त 2019 को कैटलीना इंग्लिश चैनल पार कर सतेंद्र ने इतिहास रच दिया. राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी सतेंद्र ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 12 रजत, 8 कांस्य पदक जीते. कैटलीना चैनल तैर कर पार कर लौटे सतेंद्र ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. पीएम ने भी सतेंद्र की तारीफ की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement