Advertisement

MP: मार्च में गर्मी ने छुड़ाए पसीने, खजुराहो में 43 डिग्री तो भोपाल में 41 डिग्री पहुंचा पारा

गर्मी ने मार्च के अंत में पसीने छुड़ाना शुरू कर दिए हैं. भोपाल में तापमान ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, तो वहीं खुजराहो में भी गर्मी से लोग व्याकुल दिखाई दिए. 

मार्च में गर्मी ने छुड़ाए पसीने मार्च में गर्मी ने छुड़ाए पसीने
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST
  • MP के 9 जिलों में चल रही हीट वेव
  • लू का येलो अलर्ट किया गया जारी
  • 2 साल का टूट गया रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश में इस साल मार्च में ही गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. गर्मी इस कदर है कि मध्य प्रदेश के खजुराहो में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, तो वहीं भोपाल में भी 2 साल का रिकॉर्ड टूट गया. 

9 जिलों में चल रही हीट वेव
भोपाल में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इससे पहले मार्च 2019 में रिकॉर्ड किया गया था. सूरज के तेवर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव चल रही है. 

Advertisement

इसलिए बढ़ी अचानक गर्मी
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक एमपी के रीवा में सीवियर हीट वेव तो वहीं ग्वालियर, सतना, सीधी, दमोह, गुना, खजुराहो और नौगांव में हीट वेव चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राज्यों से लगातार शुष्क हवाएं मध्य प्रदेश आ रही हैं, इसलिए यहां गर्मी बढ़ रही है. 

लू का येलो अलर्ट जारी
भोपाल स्थित मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रीवा, सतना, छतरपुर, दमोह, भोपाल, रतलाम, दतिया, ग्वालियर और गुना में लू का येलो अलर्ट जारी किया है. 

जानें कब चलती है हीट वेव 
बता दें कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या फिर सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने पर चलती है. अगर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के बाद सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहता है, तो सीवियर हीट वेव चलने लगती है.

Advertisement

वहीं स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार मध्य भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप अगले 24 घंटों तक जारी रहेगा और उसके बाद हल्की राहत की संभावना है. इसी के साथ मुंबई और दिल्ली सहित उत्तर भारत में भी तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement