Advertisement

उत्तरी मध्य प्रदेश पर छाया भारी बारिश का खतरा, मौसम विभाग जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाके में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में इन इलाकों में लोंगों को बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

एमपी में बारिश का खतरा एमपी में बारिश का खतरा
अजीत तिवारी/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में बादल जमकर बरसे लेकिन रविवार का दिन मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों के जिलों पर भारी रह सकता है. मौसम विभाग ने उत्तरी मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ये चेतावनी आगामी 24 घंटों के लिए जारी की गई है.

मौसम केंद्र भोपाल से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 24 घंटों में उत्तरी मध्यप्रदेश के कई हिस्सों जैसे विदिशा, टीकमगढ़, अशोकनगर, सागर, ग्वालियर, दतिया, रायसेन, शिवपुरी, श्योपुर कलां, भिण्ड, आगर, रायसेन, छतरपुर, राजगढ़ और दमोह में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इसके अलावा कुछ इलाकों जैसे भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, कटनी, शाजापुर, उज्जैन, सिंगरौली और शहडोल में भी हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी.

Advertisement

इस वजह से हो रही है बारिश

भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण उत्तर प्रदेश और लगे हुए उत्तर मध्य प्रदेश के मध्य भागों में स्थित है और समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. वहीं, ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर ओडिशा और आसपास के भागों में स्थित है और समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके अलावा मानसून थ्रो लाइन (द्रोणिका) अभी फिरोजपुर, अलीगढ़ से होते हुए आजमगढ़, बालासोर और फिर दक्षिणपूर्व से बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी में गुज़र रही है.

भारी बारिश से उफान पर नदी नाले

मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय है जिससे वहां अच्छी बारिश हो रही है और नदी नाले उफन रहे हैं. कटनी जिले के खितौली चंदिया मार्ग में करचूल्हा के पास पड़ने वाली उमरार नदी पर बने पुल के ऊपर पानी बह रहा है जिससे पुल पर आवाजाही रोक दी गयी है. वहीं, टीकमगढ़ जिले के ज्यौरा गांव के पास पुल पर पानी आ जाने से टीकमगढ़-झांसी नेशनल हाइवे भी बन्द हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement