Advertisement

मध्य प्रदेश: पेट्रोल पंप पर लेडीज टॉयलेट में कैमरा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 75 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पम्प के लेडीज टॉयलेट में लगे हिडन कैमरे से अश्लील फोटो लिए जाने का मामला सामने आया है. भोपाल की एक छात्रा ने इसका पर्दाफाश किया

हिडन कैमरे के साथ छात्रा हिडन कैमरे के साथ छात्रा
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 19 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 75 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पम्प के लेडीज टॉयलेट में लगे हिडन कैमरे से अश्लील फोटो लिए जाने का मामला सामने आया है. भोपाल की एक छात्रा ने इसका पर्दाफाश किया जब वो अपने परिवार के साथ बुधवार को छिंद के हनुमान मंदिर से लौट रही थी.

बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा जब इस टॉयलेट में गई तो उसके मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिला. इस पर उसे शक हुआ क्योंकि बाहर पूरा नेटवर्क था. इस छात्रा की नजर टॉयलेट की दीवार पर लगे हिडन कैमरे पर पड़ी. जब उसने कैमरे की 'आई' के पास हाथ से खुरचने की कोशिश की तो वहां तार भी मिले. इस लड़की ने अपनी मां और भाई की मदद से पूरा कैमरा निकाला. इस दौरान पम्प पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की.

Advertisement

छात्रा का कहना है कि उसने एक कमरे में कैमरे के तार जाते देखे और वो एक कंप्यूटर से कनेक्ट थे. ये पेट्रोल पंप भोपाल-जबलपुर रोड पर बना हुआ है. दो घंटे तक जब पुलिस पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंची तो वो लड़की कैमरा लेकर अपने घर आ गई.

अगले दिन यानी गुरुवार को रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाने की पुलिस ने पीड़िता के घर आकर जांच की. पीड़िता ने ये भी बताया कि उसने वहां करीब 50 सिम कार्ड भी देखे थे. इस घटना के बाद पीड़िता डरी हुई है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement